जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भाजपा के पार्षदों ने मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का किट वितरण कर पात्र लाभार्थियों को वितरण कर उन्हें अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। पार्षद सुनीता शर्मा और आकाश भाटी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार हर किसी पात्र व्यक्ति के हित के लिए तमाम योजनाओं का संचालन कर रही हैं।
बृहस्पतिवार को सप्तऋषि वार्ड नंबर 1 एवं शांतिकुंज वार्ड नंबर 2 में मां लक्ष्मी किट का वितरण 22 लाभार्थियों को किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री हनुमान दास जी महाराज एवं पार्षद आकाश भाटी, पार्षद सुनीता शर्मा, विदित शर्मा के कर कमलों द्वारा समस्त लाभार्थियों एवं आंगनबाड़ियों के सहयोग से मां लक्ष्मी किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम संयोजक सुपरवाइजर रिचा गर्ग की उपस्थिति रही। आकाश भाटी ने कहा कि क्षेत्र में लाइट, सफाई के साथ सभी व्यवस्थाओं के लिए काम किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में डॉ निशीथ एरान, शिव कुमार सैनी, हन्नी अग्रवाल, सनी गिरी, गौरव पाल, चंद्र चौहान, प्रीति गौड़, संजिला शर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हेमा पंत, देवेश्वरी बहुगुणा, रजनी बिष्ट, वर्षा शर्मा, ममता बर्तवाल, मीनू ठाकुर, उपस्थित रहे।
