दारोगा चंद्र प्रकाश नौटियाल — फाइल फोटो

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
उत्तराखंड पुलिस के एलआईयू ब्रांच के दारोगा चंद्र प्रकाश नौटियाल का बीमारी के चलते हुए निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन पर पुलिस ​विभाग में शोक है। अधिकारियों के साथ सभी पुलिसकर्मियों ने उनके निधन पर शोक जताया है। वे लीवर की बीमारी से ग्रस्त थे।
09-10 मार्च — 2025 की रात्रि एलआईयू शाखा देहरादून में नियुक्त अपर उप निरीक्षक चन्द्र प्रकाश नौटियाल का लीवर की बीमारी के चलते ईलाज के दौरान मेदांता अस्पताल गुडगावं में निधन हो गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने चन्द्र प्रकाश नौटियाल के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दुख की इस घडी में शोक संतृप्त परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करने के लिये ईश्वर से कामना की।
दिवंगत चन्द्र प्रकाश नौटियाल मूल रूप से ग्राम: घारिगांव, सुमाडी पोस्ट श्रीनगर पौडी गढवाल के रहने वाले थे। वे वर्ष 1984 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी के अलावा 01 पुत्र तथा 01 पुत्री है, जो वर्तमान में सुमन नगर धर्मपुर देहरादून में निवास कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *