जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भारत विकास परिषद भेल हरि‌द्वार शाखा का अधिष्ठापन एवं सांस्कृतिक समारोह कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा विभिन्न समाज सेवा के कार्य किए जा रहे हैं जिन में मुख्य रूप से इस वर्ष देहरादून में एक स्थाई प्रकल्प के रूप में चिकित्सालय का निर्माण कराया जाना है। इसके लिए परिषद के प्रांतीय संरक्षक ‌द्वारा भूमि उपलब्ध करा दी गई है और साथ ही एक ट्रस्ट की विधिवत घोषणा कर दी गई है। हमारे द्‌वारा अपने सदस्यों की सहायता से इस वर्ष मैवेई कन्या गुरुकुलर्स को 56000 रुपये कन्याओं के लिए अन्न और पशुओं के चारे के लिए दिए जा चुके हैं और साथ ही आज ही इन अनाथ कन्याओं की पढ़ाई के लिए लगभग 25,000 रुपये पुस्तकों हेतु प्रदान किए जा रहे हैं।
होटल मधुबन चंद्राचार्य चौक हरि‌द्वार में आयोजित समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि रविंद्र कुमार, मंडल प्रमुख, पंजाब नेशनल बैंक, हरिद्वार मंडल एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ‌द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि ‌द्वारा भारत माता एवं विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात महिला शक्ति प्रवीण अरोड़ा, मुक्ता शर्मा एवं शालिनी गुप्ता द्वारा वंदे मातरम गीत प्रस्तुत किया गयां जिसमें सभी प्रस्तुत उपस्थित अतिथियों ने खड़े होकर उनका साथ दिया। मैत्रेयी कन्या गुरुकुलम वेदकुलम, लक्सर की छात्राओं ने स्वागत गीत, मंगलाचरण एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति से सब का मन मोह लिया। छात्राओं ने विभिन्न योग की मुद्राएं प्रस्तुत कर सभी सदस्यों को अपने बच्चों को ऐसी ऊर्जावान गतिविधियों में लगाने के लिए प्रेरित किया।
इसके बाद पूर्व अध्यक्ष एवं एडवोकेट राजकुमार चौहान ने भारत विकास परिषद के उद्देश्यों एवं इसकी स्थापना के बारे में सबको परिचय कराया। यह संगठन अखिल भारतीय स्तर पर कार्य कर रहा है और लगभग देश के सभी बड़े शहरों में इसकी शाखाएं समाज सेवा के कार्य में लगी हुई। उन्होंने इसके मूल पांच उद्देश्यों संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण की महत्ता के बारे में सभी उपस्थित लोगों को परिचय कराया। इसके पश्चात विनोद गुप्ता पूर्व सचिव ने पिछले वर्ष का आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। निवर्तमान अध्यक्ष अनिल कुमार बवेजा ने पिछले वर्ष किए गए विभिन्न सामाजिक कार्यों के बारे में सदस्यों को अवगत कराया।
अधिष्ठापन अधिकारी रोहित कोचगवे द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, सचिव भागीरथ पाहवा, कोषाध्यक्ष केसी शर्मा और महिला संयोजिका पुष्पा शर्मा को शपथ ग्रहण कराया एवं साथ ही साथ नए सदस्यों मुक्ता शर्मा, आदेश अग्रवाल, पवन शर्मा, गोपाल राम मेहता आदि को परिषद के कार्य एवं दायित्व को पूरा करने की शपथ दिलाई।


इसके पश्चात परिषद द्वारा मैत्रेयि कन्या गुरुकुलम वेदकुलम की छात्राओं की पढ़ाई के लिए लगभग 25,000 रुपये पुस्तकों हेतु उनकी संस्थापिका डॉक्टर सविता आर्य को प्रदान किए गए तथा साथ ही उनके इस अभूतपूर्व कार्य के लिए डॉक्टर सविता को सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथि पूर्व क्षेत्रीय सचिव संपर्क रजत अग्रवाल ने भारत विकास परिषद की वर्तमान परिस्थितियों में आवश्यकता पर जोर दिया। समारोह की अध्यक्षा प्रांतीय अध्यक्ष निशा अग्रवाल ने परिषद की कार्यकलापों के विषय में बताया कि कैसे परिषद समाज कल्याण के कार्यों से समाज में एक नई चेतना का संचार कर रही है। उन्होंने शाखा को अपना पूरा सहयोग और मार्गदर्शन देने का आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख रविंद्र कुमार ने परिषद द्वारा किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्य हेतु सभी पदाधिकारियों की भूरि भूरि प्रशंसा की और उन्होंने आश्वासन दिया कि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा परिषद के कार्यों और उद्देश्यों की पूर्ति के लिए जो भी सहयोग संभव होगा वह उसको प्रदान करेंगे।
अंत में नवनिर्वाचित सचिव भागीरथ पाहवा ने सभी उपस्थित सम्मानित अतिथियों का अपना कीमती समय देने के लिए आभार व्यक्त किया और सभी सदस्यों से आशा व्यक्त की कि वह परिषद के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए नई कार्यकारिणी को पूर्ण सहयोग प्रदान करें। समाजसेविका मन्नू शिवपुरी ने बालिका शिक्षा पर जोर दिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रसिद्ध उ‌द्योगपति एवं समाजसेवी नरेश जैनर एवं मीडिया प्रभारी शिक्षिका सुमन भार‌द्वाज ने संयुक्त रूप से अपनी ओजस्वी वाणी से किया। कार्यक्रम में विभिन्न उ‌द्योगपति समाजसेवी और सभी सम्मानित सदस्य जिनमें मुख्य रूप से अविनाश चंद्र ओहरी, प्रसिद्ध वैद्य एमआर शर्मा, आदर्श पाल सिंह तोमर, अधिवक्ता पहल सिंह वर्मा, सुरेश जैनर, जगदीश लाल पाहवा, सुरेंद्र गुप्ता, अवनीश मिश्रा, प्रदीप मेहंदीरित्ता, आशुतोष शर्मा, राजेंद्र दत्ता, गजेंद्र रतूड़ी, राजन भारद्वाज, डॉक्टर अशोक पालीवाल, राम गुप्ता, आलोक गुप्ता आदि सदस्य सपरिवार शामिल हुए।


वैध एमआर शर्मा के कार्यों को सराहा
मैत्रेयी कन्या गुरुकुलम वेदकुलम लक्सर की अध्यक्षा डॉक्टर सविता आर्य ने वैध एमआर शर्मा के द्वारा किए गए सहयोग की सराहना की। उन्होंने बताया कि वैध जी ने स्वयं वेदकुलम पहुंचकर आर्थिक सहयोग किया और गायों के लिए 32 क्विंटल भूसा उपलब्ध कराने का काम किया। उन्होंने बताया​ इसके अलावा भविष्य में लगातार सेवा करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *