जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। लखनौता थाना झबरेड़ा के निवासी कुलवीर को पिस्टल लहराकर लोगों को डराने के साथ सोशल वेबसाइट पर वायरल करना भारी पड़ गया है। हरिद्वार पुलिस ने उससे पिस्टल व कारतूस बरामद करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
25 अप्रैल— 2024 को लोकेश पुत्र रकम सिंह निवासी रामनगर लखनौता झबरेडा जिला हरिद्वार द्वारा मकान के विवाद को लेकर कुलवीर पुत्र महेन्द्र निवासी-रामनगर लखनौता के साथ अन्य 05 के विरूद्ध लडाई-झगडा करने व पिस्टल तानने के सम्बन्ध में धारा-147,148,149,354,323,452,504,506 भादवि० पंजीकृत कराया गया था।
झगडे के दौरान आरोपी कुलवीर का पिस्टल लहराकर दबंगई दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने संज्ञान लेते हुए आरोपी कुलवीर की शीघ्र गिरफ्तारी करने को आदेश दिए। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष झबरेड़ा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कुलवीर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल 32 बोर व 01 जिंदा कारतूस बरामद किया।
गिरफ्तार आरोपी
— कुलवीर पुत्र महेन्द्र निवासी-रामनगर लखनौता झबरेडा जिला हरिद्वार
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
लखनौता चौकी प्रभारी नीरज रावत, हेड कांस्टेबल विकास चौधरी, बलदेव सिंह का सहयोग रहा।