ब्यूरो, रिपोर्ट
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पूर्व राज्यमंत्री डॉ. संजय पालीवाल ने कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर के आदर्शों को अपनाने का दावा करने वाले आज संविधान को बदलने का काम कर रहे हैं। किसान आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन संवैधानिक पदों पर बैठे मंत्री हठधर्मिता से किसानों की मांगों को मानने को तैयार नहीं है। देश में आरक्षण का पालन नहीं हो रहा है। जबकि संविधान का मतलब राष्ट्र निर्माण में सहयोग प्रदान करना है। डॉ भीमराव आंबेडकर के बनाए हुए संविधान का अनुपालन करते हुए देश की तरक्की में अपना योगदान देना चाहिए। मजदूरों, किसानों व श्रमिकों के हितों में बनाया गए कानूनों को समाप्त नहीं करने दिया जाएगा।
रविवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डा.भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टिबड़ी स्थित पार्क में डा. आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल व पूर्व विधायक अंबरीष कुमार ने कहा कि समाज को देश को संविधान देने वाले बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर के जीवन दर्शन से समाज को प्रेरणा मिलती है। यह कानून सभी को समानता का अधिकार प्रदान करता है। आज संविधान की शक्तियों को जानने व समझने की आवश्यकता है। लेकिन जिस पार्टी ने कभी संविधान और डॉ आंबेडकर को नहीं माना और आरक्षण आदि व्यवस्थाओं का विरोध किया, आज वे समरसता दिवस मनाकर खोखला प्रदर्शन कर रहे हैं। आज किसी को अपनी बात कहने का अधिकार तक नहीं छोड़ा है। लोगों की आवाज को दफन व कुचलने का किया जा रहा है। ज्वालापुर नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी व पूर्व प्रदेश सचिव महेश प्रताप राणा ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार किया। जात पात के भेदभाव को समाप्त करने में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। संविधान का पालन हमें करना चाहिए। प्रदेश महासचिव सतीश कुमार, पूर्व विधायक रामयश सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी व श्रमिक नेता राजवीर चौहान ने कहा कि बाबा साहब डा.भीमराव आंबेडकर ने शोषितों की लड़ाई लड़ी और समाज को शिक्षा का अधिकार दिलाने में उनका जीवन हमेशा ही समर्पित रहा। दलितों के उत्थान में उनका योगदान आज भी समाज को प्रेरणा देता है। इस मौके पर धर्मपाल ठेकेदार, अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष सुनील कड़च्छ, बीएस तेजियान, वेदपाल तेजियान, जगदीश अग्रवाल, शुभम, मनोज जाटव, कैलाश प्रधान, अमित, शैलेंद्र, लालाराम, कुलदीप, अशोक कुमार, रतन कुमार, रोशनलाल, कमलजीत, जगदीश आदि शामिल हुए।
