ब्यूरो रिपोर्ट
हरिद्वार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बसपा ही जीतेगी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष बसपा का ही बनेगा। इसके बाद बसपा 2022 के विधानसभा चुनावों के बाद उत्तराखंड में किंग मेकर की भमिका निभाएगी।
बृहस्पतिवार को बसपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम ने प्रदेश कार्यालय शिवालिकनगर पर आयोजित समीक्षा बैठक के बाद कहा कि उत्तराखंड में भाजपा व कांग्रेस से जनता त्रस्त हो चुकी है तथा बसपा की तरफ एक उम्मीद के साथ देख रही है। उन्होंने कहा कि इसी उम्मीद को देखते हुए सर्व समाज के लोग भारी संख्या में बसपा से जुड़ रहें हैं। उन्होंने बसपा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्त्ता ईमानदारी से मेहनत कर रहें है जिसका फल आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व आगामी विधानसभा चुनावों में जरूर मिलेगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने लोगों की भावनाओं को छला है। उन्होंने कहा कि जो विकास अब तक उत्तराखंड का होना चाहिए था वो नहीं हुआ है।
प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक हाजी शहजाद ने कहा जनता ने उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस का शासन देख लिया है तथा जनता दोनों दलों से ही नाउम्मीद है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज का हित बसपा में ही सुरक्षित है। उन्होंने मुस्लिम समाज को याद दिलाते हुए कहा कि बहन मायावती ने ही मुसलमानों को सर्वाधिक टिकट देने का काम किया। प्रदेश महासचिव राजेंद्र चौधरी ने कहा कि बसपा उत्तराखंड में तेजी से उभर रही है तथा एक नए आयाम को छुएगी। रानीपुर विधानसभा प्रभारी राजदीप मैनवाल ने कहा कि बसपा के कार्यकर्ता अनुशासित होकर काम कर रहे है और प्रतिदिन कारवां बढ़ रहा है। इस मौके पर अरुण कुमार भेल, यूनुस अंसारी, मोनू राणा, रविन्द्र पनियाला, राकेश कुमार, रविन्द्र सहगल, विक्की मौर्य, वीरेश यादव, मदनलाल, पंकज सैनी, शुभम सैनी, नाथीराम, पूर्व विधायक हाजी सरबत करीम अंसारी, डॉ शहजाद, विनय खुराना, दीवान चंद, मुल्कीराज, संजीत आदि शामिल हुए।
