ब्यूरो रिपोर्ट
बौना कॉमेडियन यूट्यूबर दर्शन को दुष्कर्म और फर्जीवाड़ा करने के मामले में 20 साल की सजा मिली है। बौना कॉमेडियन ने किशोरी के साथ चंडीगढ़ के होटल में दुष्कर्म किया था। सजा के अलावा 1 लाख 7 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना न देने पर उसे एक साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। यूट्यूबर ने किशोरी को हीरोइन बनाने का झांसा दिया था।
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील जिंदल की अदालत ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने और फर्जी दस्तावेज लेकर हाईकोर्ट से लिविंग का सर्टिफिकेट बनवाने के मामले में दोषी करार दिए गए बोना कॉमेडियन यूटूयबर को 20 साल की सजा सुनाई।
अदालत ने सजा के अलावा एक लाख 7 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। जुर्माना न देने पर एक साल अतिरिक्त सजा काटनी होगी। अदालत ने 11 मार्च को आरोपित को दोषी करार दिया था।
इस संबंध में पीड़िता की मां की तरफ से पुलिस थाने में सितंबर 2020 में शिकायत दी थी। पुलिस शिकायत के आधार पर आरोपित दर्शन के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।
हीरोइन बनाने का झांसा देकर किया दुष्कर्म
अदालत में चले अभियोग के अनुसार पुलिस को दी गई शिकायत में जिले के एक गांव में रहने वाली किशोरी के पिता ने बताया था कि आरोपित दर्शन यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाता था। उसने मेरी बेटी को यूट्यूब चैनल पर हीरोइन बनाने का झांसा दिया। उसने कहा कि वह अपने चैनल पर हीरोइन बना देगा।
21 सितंबर 2020 को दर्शन ने मेरी बेटी के पास फोन कर कहा कि एक वीडियो की शूटिंग करनी है, जिसमें वह हीरोइन बनेगी। उसके बाद बेटी उसके घर चली गई। बाद में वह बेटी को बाइक पर बैठा कर कहीं ले गया।
उसके बाद कहा कि शूटिंग चंडीगढ़ में होगी। फिर वह बेटी को चंडीगढ़ ले गया। वहां एक होटल में ले गया और बेटी के साथ दुष्कर्म किया। इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
स्कूल से दस्तावेज लेकर किया फर्जीवाड़ा
पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपित ने बेटी के स्कूल से उसके उम्र से संबंधित दस्तावेज लिए। उसके बाद उस आरोपित ने बेटी के दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर बेटी की उम्र 18 साल करवा ली और हाईकोर्ट में दस्तावेज पेश लिविंग में रहने का सर्टिफिकेट बनवा लिया।
बाद में पुलिस प्रशासन से सुरक्षा भी ली थी। बाद में पुलिस ने बेटी को बरामद किया। उस समय बेटी ने बताया था कि हीरोइन बनाने का झांसा देकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने किशोरी की मेडिकल जांच करवाई थी।
यूट्यूब पर है कई वीडियो
दर्शन ने यूट्यूब पर अपनी आईडी बनाई है। दोषी की हाईट तीन फुट तीन इंच है। यूट्यूब पर उसकी कई कॉमेडी शो है। यूट्यूब पर दोषी द्वारा डाली गई वीडियो काफी प्रसिद्ध है।
