हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर शांतिभंग और देह व्यापार के आरोप में पकड़ी गई महिलाएं

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र में रेलवे और रोडवेज बस अड्डे के आसपास सड़कों पर खड़ी होकर यात्रियों को रिझाकर देह व्यापार कर रही दस महिलाओं को पुलिस ने पकड़ लिया। ये महिलाएं ग्राहक को फंसाने के लिए चक्कर में आपस में झगड़ रही थी। नगर कोतवाली पुलिस ने 10 महिलाओं को पकड़कर शांतिभंग में चालान किया है। पुलिस का कहना है कि रेलवे स्टेशन हरिद्वार के बाहर अनैतिक कार्यों में लिप्त 10 महिलाए शांति भंग कर रही थी, जिनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
कोतवाली नगर पर सूचना प्राप्त हुई की रेलवे स्टेशन के बाहर कुछ महिलाएं आपस में झगड़ रहीं हैं। सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंचे व उक्त झगड़ा करने वाली महिलाओं को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे एक दूसरे के साथ आमदा फसाद पर उतारू थे। रेलवे स्टेशन के आस पास रह रहे लोगों से ज्ञात हुआ की यह महिलाएं यात्रियों से रुपए पैसा मांगने का काम करती हैं। वह अन्य संदिग्ध कामों में भी संलिप्प्त रहती हैं।
नाम पता आरोपी
1-महिला निवासी-पीठ पुलिया जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार ।
2- महिला निवासी-झण्डा चौक जमालपुर थाना कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
3-महिला निवासी- सराय ज्वालापुर हरिद्वार,
4-महिला निवासी- कटेरा बाजार ज्वालापुर हरिद्वार
5- महिला निवासी-लाल मन्दिर ज्वालापुर हरिद्वार
6-महिला निवासी- पाल मार्केट रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार
7-महिला निवासी सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश
8-महिला निवासी-झण्डा चौक जमालपुर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
9-महिला निवासी- किशनगंज जिला किशनगंज बिहार
10-महिला निवासी- रादरबार फेस -02 हाउस न0 1970 चण्डीगढ
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
एसआई अनीता शर्मा, कांस्टेबल राजरानी, होमगार्ड जोगेन्द्र कौर, गीता, गुडडी का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *