जोगेंद्र मावी, ब्यूरो

नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर बीती देर सायं दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जहां बाइक पुल से नीचे गिर गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची ज्योलीकोट पुलिस ने दोनों युवकों को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि घटना नैनीताल रोड के आमपड़ाव के समीप मटियाली बैंड के पास की है। जहां युवक बाइक समेत पुल से नीचे गिर गए।

जानकारी के मुताबिक नैनीताल के जॉय विला कम्पाउंड निवासी हाईकोर्ट की अधिवक्ता लता नेगी का बेटा वैभव अपने दोस्त अर्पित चौहान के साथ हल्द्वानी आया था. बीते देर शाम दोनों हल्द्वानी से नैनीताल लौट रहे थे। तभी अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पुल से 70 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पाकर ज्योलीकोट चौकी पुलिस दमकल और एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने रेस्क्यू कर दोनों को गंभीर हालत में खाई से निकाला. पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों युवक को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बीते दिन हल्द्वानी से अल्मोड़ा की तरफ रेता लेकर जा रहा ट्रक भीमताल झील में गिर गया था। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई थी. ट्रक हल्द्वानी से रेता लेकर अल्मोड़ा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर झील में गिर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *