उत्तरांचल ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित करते हुए ट्रस्ट अध्यक्षा शालू गर्ग

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। उत्तरांचल ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उन्हें युवा पीढ़ी को आगामी चुनौतियों के लिए तैयार करने को आह्वान किया।
निशम्य फाउंडेशन ट्रस्ट, हरिद्वार द्वारा संचालित उत्तरांचल ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के तत्वावधान में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया।
शिक्षक दिवस कार्यक्रम की शुरुआत बहादराबाद ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी एवं ट्रस्ट अध्यक्षा शालू गर्ग द्वारा संयुक्त रूप से, डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर तथा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।

उत्तरांचल ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित करते हुए ट्रस्ट अध्यक्षा शालू गर्ग

निशम्य फाउंडेशन ट्रस्ट की अध्यक्ष शालू गर्ग ने कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद, डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। सभी छात्रों एवं शिक्षकों को उनके द्वारा बताए गए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। इस अवसर पर उत्तरांचल ग्रुप आफ कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्तरांचल ग्रुप आफ कॉलेजेस की अध्यक्ष शालू गर्ग द्वारा कई शिक्षाविदों को, शिक्षा क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं सम्मान स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। साथ ही इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओं को शैक्षिक उन्नति के लिए भी पुरस्कृत किया गया। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं शिक्षक तेलूराम प्रधान को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डॉo ओम प्रकाश शर्मा, मैनेजिंग ट्रस्टी दीपक प्रसाद, कार्यक्रम संयोजक इशिका शर्मा, जितेंद्र शर्मा, इंजीनियर विपिन कुमार, भावना पाल, संगम सिंह, सुबोध शर्मा, डॉक्टर उन्नति बिश्नोई, डॉक्टर पवन मलिक, डॉक्टर आनंद कुमार वर्मा, डॉ अशोक कुमार शर्मा, डॉक्टर विमल शर्मा, भावना पाल आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *