जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
उत्तर प्रदेश। भाजपा की सत्ता में उत्तर प्रदेश के बहराइच में बड़ा मामला सामने आया है। शिवपुर(बहराइच) में पांच किलो अनाज की चोरी का आरोप लगाते हुए नानपारा कोतवाली के ताजपुर गांव में मंगलवार को एक समुदाय के पूर्व प्रधान समेत चार लोगों ने तीन किशोरों को दुर्गा पंडाल से उठा लिया। फार्म पर ले जाकर आधा सिर मुंडवाते हुए जमकर पीटा। यहीं नहीं चेहरे पर कालिख पोतते हुए सिर पर चोर लिखवाया और किशोरों के हाथ बांधकर पूरे गांव में जुलूस निकालते हुए घुमाया। मामला तूल पकड़ने पर पुलिस ने तीन आरोपियों पर केस दर्ज करते हुए जेल भेज दिया।
ताजपुर गांव में मंगलवार को मुर्गी फर्म संचालक सगे भाइयों नाजिम, कासिम, पूर्व प्रधान शानू और एक अन्य इनायत ने दूसरे समुदाए के बच्चों पर पांच किलो अनाज चोरी का आरोप लगाते हुए दुर्गा पंडाल से तीन किशोरों को जबरन उठा लिया और अपने फार्म पर ले गए। परिजनों का आरोप है 14,12 और 10 वर्षीय लड़कों पर पांच किलो अनाज चुराने का आरोप लगाते हुए बिजली की मोटी केबिल से जमकर पीटा, जिससे उनके शरीर पर काफी चोटें आईं। इसके बाद जबरन किशोरों के सिर को आधा मुंड दिया, चेहरे पर कालिख पोत दी और सिर पर चोर लिख दिया। तीनों के हाथ बांधते हुए पूरे गांव में उनका जुलूस निकालते हुए घुमाया। परिजनों को जानकारी होने पर मौके पर पहुंचकर दबंगों के चंगुल से छुड़ाया और कोतवाली लेकर पहुंचे। आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। इंस्पेक्टर नानपारा प्रदीप सिंह ने बताया कि चार आरोपियों नाजिम, कासिम, पूर्व प्रधान और इनायत पर एससीएसटी सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
काम छोड़ने पर लगाया चोरी का झूठा आरोप
परिजनों के मुताबिक किशोरों ने मुर्गी फार्म पर एक साल तक काम किया था और पांच दिन पहले ही काम छोड़ दिया था। जिससे नाराज होकर संचालकों ने चोरी का झूठा आरोप लगाते हुए बच्चों के साथ घटना को अंजाम दिया।
ग्रामीणों में आक्रोश
गांव में एक समुदाय के लोगों ने दुर्गा पंडाल से बच्चों को जबरन उठाकर फार्म पर ले जाकर पीटा और सिर मुंडवाकर उनका जुलूस निकालते हुए पूरे गांव में घुमाने की घटना से परिजनों व ग्रामीणों में काफी रोष है।
तीन के अतिरिक्त एक अन्य बच्चे के मुंह में भी पोती कालिख
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि आरोपियों ने तीन बच्चों के सिर मुड़वाकर जहां उनके चेहरे पर कालिख पोती तो वहीं एक चौथे बच्चे के चेहरे पर भी कालिख पोती। जिसकी फोटो तीन बच्चों के साथ मौजूद है, लेकिन वह बच्चा और उसके परिजन सामने नहीं आए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने कुछ भी बताने से मना किया था।