बीएड की छात्रा भावना: फाइल फोटो

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
बीएड की छात्रा भावना हत्याकांड का आरोपी उसके पीछे चार से पड़ा था। उत्तर प्रदेश के बिजनौर के कोतवाली देहात इलाक में एकतरफा प्यार में सिरफिरे युवक शिवांग ने कहीं और शादी तय होने पर युवती भावना (25) की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया।
यूपी के बिजनौर के कोतवाली देहात इलाक में एकतरफा प्यार में सिरफिरे युवक ने युवती की हत्या कर ली। युवक शिवांग ने कहीं और शादी तय होने पर युवती भावना (25) की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी खुद ही थाने पहुंच गया।
जानकारी अनुसार, आरोपी शिवांग ने भावना की हत्या बेहद सुनियोजित तरीके से रेकी करते हुए की। ग्रामीणों के अनुसार आरोपी शिवांग पिछले दस दिनों से तमंचा लेकर नहर की पटरी पर घूम रहा था। वह सटीक निशाना लगाने की प्रैक्टिस भी कर रहा था। शिवांग ने भावना को गोली मारने के लिए उस जगह को चुना, जहां सड़क पर बजरी पड़ी होने की वजह से बाइक की गति धीमी करनी पड़ती है।
भावना नूरपुर एक कॉलेज से बीएड कर रही थी। इससे पहले उसने साहू जैन कॉलेज से स्नातक की डिग्री ली। बताया गया कि इंटर तक वह कोतवाली देहात में पढ़ी। उस वक्त आरोपी शिवांग भी साथ पढ़ता था। मगर इंटर के बाद दोनों के काॅलेज बदल गए थे। शिवांग भावना से एक तरफा प्यार करता था। भावना के भाई दीपराज ने बताया कि साल 2023 से वह परेशान कर रहा था। आरोपी लगातार शादी करने का दबाव भावना और परिवार पर बनाते हुए धमका रहा था। कहीं और शादी करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता था।

आरोपी शिवांग, बीएड की छात्रा भावना: फाइल फोटो

कोतवाली देहात के गांव करौंदा चौधर में युवती की हत्या करने वाला आरोपी युवक शिवांग – फोटो : संवाद
दूसरी युवतियों से छेड़खानी में हो चुकी है पिटाई
मृतका के भाई ने बताया कि आरोपी शिवांग की छवि आवारा लड़कों की रही है। छह महीना पहले उसने दूसरे पक्ष की एक लड़की के साथ छेड़खानी कर दी थी। जिस पर लड़की पक्ष के लोगों ने मारपीट करते हुए छोड़ दिया था। ऐसा उसके साथ तीन बार हो चुका है, जब छेड़छाड़ करने पर उसकी लोगों ने पिटाई की थी।
तीन महीने पहले भी दी थी धमकी
बिजनौर में मृतका के भाई ने बताया कि चार महीना पहले उन्होंने भावना की शादी नूरपुर में तय कर दी थी। शादी तय होने का पता लगने पर ही उसने बार बार फोन करके परेशान करना शुरू कर दिया था।तीन महीना पहले मामले की शिकायत की गई थी। मगर गांव के ही कुछ जिम्मेदार लोगों और आरोपी के बहनोई नितिन त्यागी निवासी रोहाना मिल मुजफ्फरनगर ने गारंटी ली थी कि वह अब ऐसा कुछ नहीं करेगा, तुम अपनी बेटी की शादी कर लो। समझौता होने के बाद मृतका के परिजन निश्चिंत हो गए थे।

बीएड की छात्रा भावना: फाइल फोटो

दो महीने पहले खरीदा था तमंचा
पुलिस के अनुसार भावना हत्याकांड को अंजाम देने वाले शिवांग ने दो महीना पहले ही तमंचा खरीदा था। उसने हत्या करने का पूरा मन पहले ही बना लिया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी का कहना था कि वह चार साल से उसे प्रपोज कर रहा था, मगर वह नहीं मानी। कहना था कि जब ब्याह नहीं कर रही थी तो मार डाला।
मृतका के पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
मृतका के पिता वेदप्रकाश शर्मा की ओर से आरोपी शिवांग, उसके पिता सुशील त्यागी, मां शैली त्यागी और फुफेरा बहनोई नितिन त्यागी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गांव में तैनात तीन थानों की पुलिस फोर्स
हत्यारोपी शिवांग तथा मृतका भावना के घर पर भारी पुलिस बल तैनात है। पोस्टमार्टम के बाद शाम के समय शव गांव में पहुंचा। इस दौरान पुलिस मुस्तैद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *