जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। वाहनों को चारधाम यात्रा के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट देने वाली प्रणाम ऑटो फिटनेस सेंटर प्राइवेट लिमिटेड हरिद्वार की तानाशाही और मनमानी से वाहन स्वामी परेशान हो चुके हैं। उन्होंने देहरादून पहुंचकर संस्था को बदलने के साथ कुछ समय की रियायत आरटीओ प्रशासन से मांगी है।
ज्ञापन देते समय वाहन स्वामियों ने बताया कि प्रणाम ऑटो फिटनेस सेंटर के द्वारा नियम विरुद्ध मनमानी तरीके से वाहनों का भौतिक निरीक्षण किया जाता है। वाहनों की फिटनेस फीस निरस्त करने, फिटनेस सेंटर में लगाए गए बाउंसर से भय का माहौल बनाते हैं। आरटीओ प्रशासन देहरादून से मिलकर वाहन स्वामियों का दर्द पंचपुरी टेंपो ट्रैवलर वेलफेयर सोसाइटी हरिद्वार ने बताया। ताकि वाहन स्वामियों को हर रोज फिटनेस सेंटर में भौतिक निरीक्षण के नाम पर आर्थिक व मानसिक रूप से शोषण जैसी समस्याओं से जूझना ना पड़े। उन्होंने बताया कि वे सभी सरकार की बनाई गई नीतियों के खिलाफ नहीं है, लेकिन लागू करते वक्त जनता को अपनी निजी स्वार्थ व्यवस्था का हिस्सा बनाया जाए ऐसे अधिकारियों के खिलाफ जरूर है। यदि ऐसा ही चला रहा तो निश्चित ही चारधाम यात्रा में प्रणाम फिटनेस सेंटर प्राइवेट लिमिटेड हरिद्वार समस्या का बड़ा कारण बन सकता है। उन्होंने मांग उठाई कि उत्तराखंड चार धाम यात्रा को देखते हुए शासन स्तर पर बात कर सरकार की गाइडलाइन अनुसार 1 अक्टूबर तक फिटनेस सेंटर स्थगित करने के साथ संस्था को बदलने का काम करें।
