जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
राजधानी देहरादून के युवा पत्रकार गिरीश भंडारी की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। उनकी आयु मात्र 23- 24 साल की थी। उनकी 1 महीने पहले ही शादी हुई थी। बड़े ही मेरे अनुसार और सरल स्वभाव के थे। वे स्वदेश टाइम से जुड़े हुए थे।
देहरादून के युवा पत्रकार गिरीश भंडारी की हृदय गति रुकने से जान गई है। कम उम्र में परिवार को इतना बड़ा कष्ट…भगवान परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें…। उनके आकस्मिक निधन पर पत्रकारों ने शोक जताया है।