जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार जनपद की मंगलौर विधानसभा के विधायक हाजी सरबत करीम अंसारी का निधन हो गया है। वे हार्ट के मरीज थे और दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया है। उनके निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ सभी कैबिनेट मंत्री और विधायकों ने शोक जताया है। साथ ही उनके निधन से क्षेत्र में शोक छा गया।
वरिष्ठ पत्रकार जमीर हसन ने बताया कि उनकी हार्ट सर्जरी हो रखी थी, लेकिन अब दोबारा से बीमार होने पर दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थे।
