जोगेंद्र मावी, ब्यूरो रिपोर्ट
एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हो गया। बागरमऊ कोतवाली क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर ट्रैवलर से एक कार टकरा गई। हादसे में सिपाही और उसके दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि सिपाही की पत्नी समेत 29 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। B उन्नाव जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चालक को झपकी आने से कार डिवाइडर को तोड़कर दूसरी लेन पर आकर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर में टकरा गई। घटना में सिपाही और उसके दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि पत्नी घायल है। वहीं, ट्रैवलर पलटने से 28 श्रद्धालुओं को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। साथ ही, घायलों को सीएचसी पहुंचाया।
मृतक की पत्नी सहित 19 की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कानपुर देहात जिले के थाना अरौल के आंकिन गांव निवासी राघवेंद्र सिंह (38) पुत्र विश्वेश्वर पुलिस विभाग में कांस्टेबल हैं। मौजूदा समय में उनकी तैनाती लखनऊ सचिवालय में दीवान के पद पर हैं। मंगलवार भोर पहर पांच बजे वह पत्नी नंदिनी (36) तीन साल के बेटे श्रेष्ठ और एक साल की बच्ची के साथ कार से एक्सप्रेसवे के रास्ते लखनऊ जा रहे थे।
सिपाही और उसके दो बच्चों की मौत
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के जसरापुर गांव के पास कर चला रहे राघवेंद्र को झपकी आने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए लखनऊ-आगरा लेन पर आकर कुंभ से स्नान करकर 28 श्रद्धालुओं को लेकर आ रही ट्रैवलर में टकरा गई। घटना में राघवेंद्र और उनके दोनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि पत्नी घायल हो गई। वहीं, ट्रैवलर पलटने से उसमें बैठी सवारियां भी घायल हो गईं।
लोग हुए घायल
इनमें नई दिल्ली के हरी नगर निवासी मनीष (35), चारु (34), ईवानी (3) नीलम (55), दक्ष (9), कृष्णा (48), सोनू (36), कुलदीप (36), रचना (26), रजनीश (35), रेशमी (25), सर्ग कुमार (7), सौम्या (2), अम्बाला की अर्चना (35), शांतिभूषण (41), अभिनव (12), पंचकुला हरियाणा की अनीता ठाकुर (38), नई दिल्ली के कृष्णा (20) को चोटें आई हैं।
सीएचसी में कराया गया है भर्ती
घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना पर कोतवाल और सीओ अरविंद कुमार ने जांच की है। कोतवाल अवनीश सिंह ने बताया कि घटना में युवक और उसके दो बच्चों की मौत हुई है। पत्नी और ट्रैवलर सवार लोग घायल हुए हैं। घटना के समय ट्रैवलर में करीब 28 लोग बैठे हुए थे। अन्य घायलों को मामूली चोटें आई हैं।