जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने जिला पंचायत की योजना से बननी वाली सड़क का उद्घाटन करते हुए कहा कि सड़कों के साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं के कार्य तेजी से चल रहे हैं। लालढांग क्षेत्र में मॉडल कॉलेज के साथ श्यामपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनने से शिक्षा और चिकित्सा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
रविवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि सजनपुर बाहर पीली में जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल के प्रस्ताव पर मुख्य मार्ग से लेकर गांव के अंदर तक की सड़कों के निर्माण कार्य का उद्घाटन नारियल फोड़कर किया। उन्होंने कहा कि लालढांग क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर हो रहे हैं। आज क्षेत्रवासियों के लिए शिक्षा के लिए उच्च शिक्षण संस्थान, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए नए स्वास्थ्य केंद्र, शुदृध जल के लिए ओवर हेड टेंक स्थापित करवाकर घर—घर तक पानी का कनेक्शन, सड़कों का जाल बनाने का काम बहुत तेजी से हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रयास है कि दूरस्थ क्षेत्रों में भी शहर जैसी सुविधाएं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के निवारण के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, ग्राम प्रधान सजनपुर सुनील कुमार, श्यामपुर के प्रधान योगेश चौहान, गाजीवाली प्रधान देवेंद्र नेगी, मंडल अध्यक्ष सीमा चौहान, युवा अध्यक्ष पवन पंत, श्रेष्ठ कुमार चौहान, यादराम सैनी, यशपाल रावत, बबली सैनी, रणवीर सिंह चौहान आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *