जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
उत्तराखंड में भीषण हादसा हुआ है। विकास नगर से बड़कोट की ओर जा रही पिकअप गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
विकास नगर से परचून का सामान भरकर बड़कोट की ओर जा रही पिकअप वाहन बनींगाड के पास पिकअप वाहन एचपी 17जी 0 319 गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पिकअप में तीन लोग सवार थे। मृतकों के पहचान नौशाद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी जीवनगढ़ थाना विकास नगर, प्रवीण जैन पुत्र चमन लाल निवासी जीवनगढ़ थाना विकास नगर, अजय शाह पुत्र बारंगी नाथ निवासी चौबयां थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार हाल निवास जीवन गढ़ है।
