जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
उत्तराखंड में दोहरे हत्याकांड से सभी सहम गए। रुद्रपुर की गल्ला मंडी में सोमवार की तड़के दोहरा हत्याकांड हो गया। दुकान पर कब्जा करने वालों ने पिता पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि उनका दूसरा बेटा गोली लगने से घायल हो गया है। पूरे मामले से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचे आला अधिकारी जांच में जुट गए हैं।
ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर की गल्ला मंडी में सोमवार की तड़के दोहरा हत्याकांड हो गया। गल्ला मंडी में लुधियाना एग्रो ट्रेडर्स को लेकर दुकान स्वामी गुरमेज सिंह निवासी ईश्वर कॉलोनी और मॉडल कॉलोनी निवासी दिनेश सलूजा और अवधेश सलूजा के बीच विवाद चल रहा था। सोमवार की तड़के दिनेश पक्ष के लोग जेसीबी लेकर दुकान पर कब्जा करने पहुंच गए थे। दुकान पर लगे सीसीटीवी से मामले की जानकारी के बाद गुरमेज अपने बेटे हनी और मनप्रीत के साथ दुकान पर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि दुकान के पास आते ही कब्जा कर रहे लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी। घटना में गुरमेज (60) के पैर और मनप्रीत (26) के सीने में गोली लगी। हनी ने भागकर जान बचाई।

गला मंडी स्थित एक दुकान पहले दिनेश सलूजा के पास थी। सलूजा ने बैंक से कर्ज लिया था. लेकिन खाता एनपीए होने के बाद बैंक द्वारा कार्रवाई करते हुए उक्त संपत्ति को नीलाम कर दिया गया था. ऑक्शन के बाद उक्त संपत्ति को रुद्रपुर के गुरमीत सिंह द्वारा खरीदा गया था। जिसके बाद से दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था. दिनेश सलूजा द्वारा इस मामले को लेकर कोर्ट की शरण ली हुई थी. लेकिन उसे कोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिली थी।
रविवार देर रात गुरमीत सिंह को सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि उसकी दुकान की दीवार को एक जेसीबी से हटाया जा रहा है। इस पर वह अपने बेटे मनप्रीत के साथ गल्ला मंडी स्थित दुकान पर पहुंचा। इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि कब्जेधारियों द्वारा गुरमीत सिंह और मनप्रीत सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी गईं। गोलियां लगने से गुरमीत और मनप्रीत की मौत हो गई।
इससे वहां हड़कंप मच गया। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और मामले की जानकारी की। इस दौरान फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *