जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार शहर के सबसे बड़े डिग्री कॉलेज एसएमजेएन पीजी कॉलेज में छात्र संघ का चुनाव नहीं होगा। ऐसे में छात्र नेताओं के अरमानों पर पानी फिर गया है। कई नेता तो महीेने भर से तैयारी कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें नेतागिरी बंद करनी पड़ेगी।
एसएमजेएन पीजी कॉलेज में पिछले कुछ सालों से प्रबंधन समिति ने छात्र संघ चुनाव पर रोक लगा दी है। कारण था कि कॉलेज के छात्र—छात्राओं के बजाय बाहरी युवक हुडदंग मचाने के साथ झगड़े फसाद करते थे। अब उत्तराखंड सरकार ने सभी कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव कराने की घोषणा कर दी है तो कुछ कॉलेजों में चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लेकिन इस बार भी एसएमजेएन पीजी कॉलेज की प्रबंधन समिति चुनाव खोलने के मूंड में नहीं है।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके बत्रा ने बताया कि कॉलेज में सीए की परीक्षा का केंद्र है और परीक्षा गतिमान है, इसी के साथ आतंरिक परीक्षा भी संचालित है। दूसरे, अभी तक पीजी पाठ्यक्रमों केे प्रवेश पूरे नहीं हुए हैं। ऐसे में कॉलेज में छात्र कल्याण परिषद का गठन कराया जाएगा।
शहर के सबसे बड़े डिग्री कॉलेज में नहीं होगा छात्र संघ का चुनाव, छात्र नेताओं के अरमानों पर फिरा पानी
