जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार जनपद में इस समय कोई पाकिस्तानी नागरिक विशेष उद्देश्य प्रवेश वीजा (एसपीईएस) के आधार पर नहीं रह रहा है। हालांकि पुलिस प्रशासन के साथ खुफिया विभाग डाक्यूमेंट खंगालने के साथ निगरानी में जुट गई है। हालांकि हरिद्वार में पिरान कलियर और हरिद्वार में धार्मिक स्थलों पर दोनों धर्मों के अनयायियों की आस्था होने के चलते हुए पाकिस्तानी नागरिक यात्राओं में शामिल होते रहे हैं।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सख्त फैसले लिए हैं। इनमें पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने का आदेश दिया गया है। ऐसे में खुफिया विभाग मुस्तैद हो गया है। खुफिया विभाग की टीम मैदान में उतर गई है और निगरानी में जुट गई है। पुलिस प्रशासन ने भी धार्मिक स्थलों पर निगरानी और जांच तेज की हुई है। खुफिया विभाग की रिपोर्ट के अनुसान इस समय कोई भी पाकिस्तानी नागरिक ऐसा सामने नहीं आया है जोकि विशेष उद्देश्य प्रवेश वीजा के आधार पर हरिद्वार जनपद में निवासरत हो। हालांकि कई परिवार पाकिस्तान से आकर यहां पर बसे हुए हैं। उनके लिए केंद्र सरकार की ओर से कोई गाइड लाइन जारी नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *