जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
भ्राजपा नेता ने अपना परिवार तबाह करते हुए अपना जीवन भी नर्क कर लिया। इलाज के दौरान तीन बच्चों के बाद उसकी पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। गंगोह निवासी भाजपा नेता योगेश रोहिला को शक था कि उसकी पत्नी नेहा का किसी के साथ संबंध है। इसी शक और गुस्से में वह इतना पागल हो गया कि उसने पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर दी।
गंगोह के गांव सांगाठेड़ा में हुए हत्याकांड में आखिरकार ढाई दिन के संघर्ष के बाद योगेश रोहिला की पत्नी नेहा रोहिला की भी मौत हो गई। सोमवार शाम करीब पांच बजे चंडीगढ़ के अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
शनिवार दोपहर भाजपा नेता योगेश रोहिला ने शक और गुस्से में अपनी पत्नी और तीन मासूम बच्चों के सिर में गोलियां दाग दी थीं। उसकी बेटी श्रद्धा (8), बेटे देवांश (7) और शिवांश (4) की मौत हो गई थी, जबकि नेहा को जिला अस्पताल से गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया था। परिजनों ने उसे चंडीगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की। उसे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था और उसकी हालत स्थिर बनी हुई थी। 51 घंटे तक मौत से जूझने के बाद सोमवार शाम नेहा भी इस दुनिया को अलविदा कह गई। तीन मासूमों की चिताएं अभी ठंडी भी नहीं हुई थीं कि नेहा की मौत ने एक बार फिर से परिजनों को गमगीन कर दिया है।

ये है मामला…
थाना गंगोह क्षेत्र के सांगाठेड़ा गांव में शनिवार को भाजपा नेता योगेश रोहिला ने पत्नी नेहा, बेटी श्रद्धा, बेटों देवांश व शिवांश को गोली मार दी थी। बड़ी बेटी की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि दोनों बेटों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया था। पत्नी नेहा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया था, जहां से उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया था। हालत गंभीर होने के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया था। वहां से चंडीगढ़ पीजीआई भेजा गया था। वह वेंटिलेटर पर थी।
this news read +++++