जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से आयोजित दो दिवसीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने रिबन एवं गुब्बारे उड़ाकर किया। स्वामी यतीश्वरानंद ने क्रिकेट और वालीबॉल की एक—एक बॉल खेलकर टीमों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा की ओर से आयोजित खेल महाकुंभ से ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को एक अच्छा मंच दिया है।
बुधवार को जमालपुर कलां में क्रिकेट स्टेडियम में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर के नेतृत्व में हुए खेल महाकुंभ में क्रिकेट, वालीबॉल, खो—खो, दौड़ का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन करते हुए सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि खेलों में ग्रामीण प्रतिभाओं ने विश्व में भारत का नाम रोशन किया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि खेलों से युवाओं को स्वास्थ्य अच्छा रहता है और खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने से विश्व में नाम, सरकारी नौकरियों में विशेष स्थान, ख्याति प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि खेल सीखने के लिए सिर्फ इच्छा और लगन होनी चाहिए, तभी मुकाम हासिल किया जा सकता है। जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर ने बताया कि दो दिवसीय खेल महाकुंभ में हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों की 16 क्रिकेट टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें क्रिकेट में बहादरपुर जट्ट की टीम ने कटारपुर की टीम को हराकर विजय हासिल करते हुए नगद 11 हजार रुपये प्राप्त किए।
वालीबॉल में गाडोवाली की टीम को 6 प्वाइंट से हराकर जमालपुर कलां की टीम ने नगद में 5100 रूपये जीतें। जमालपुर कलां की टीम ने 25 प्वाइंट और गाडोवाली की टीम ने 19 प्वाइंट बनाए थे। जबकि अन्य खेलों के फाइनल मैच बृहस्पतिवार को होंगे।
जिलाध्यक्ष संदीप गोयल और जमालपुर कलां के ग्राम प्रधान हरेंद्र चौधरी ने आयोजकों के साथ सभी का धन्यवाद किया।
इस मौके पर जिला महामंत्री आशु चौधरी, मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, सोहनवीर पाल, जितेंद्र पोखरियाल, अरविंद कुमार, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मोहित कुमार, दीपक रावत, पवन पंत, राहुल शर्मा, नवजोत वालिया, दीपांशु शर्मा, अंकित चौहान, चेतन यादव, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ प्रदीप चौधरी, संजीव चौधरी, नाथीराम चौधरी, आशीष चौधरी, बालम सिंह नेगी आदि शामिल हुए।