ब्यूरो रिपोर्ट
कटी पतंग को देख 10 साल की मासूम शैरीन उसे पकड़कर खेलना चाहती थी, उसे पता नहीं था कि पुलिस चौकी के ऊपर हाईटेंशन विद्युत लाइन मौत बनकर उसे दबोच लेगी। बच्ची ने जैसे ही पुलिस चौकी की छत पर पहुंचकर तारों से लटकी पतंग को हाथ से पकड़ा, तभी हाईटेंशन करंट ने बच्ची को झुलसा लिया। धमाके के साथ हाईटेंशन लाइन के करंट से बच्ची जिंदा जल गई। आग बुझने के बाद भी बच्ची के शरीर से काफी देर धुआं उठता रहा। बच्ची को जलता देख लोग सहम गए।
जनपद हरदोई के पूरवा महेलिया शोओपर निवासी हरफूल बंजारे की पत्नी अनीशा अपने 10 साल की बेटी शैरीन के साथ काफी समय से मेरठ में भीख मांगती थी। वर्तमान में बच्ची का परिवार सदर बाजार क्षेत्र में झुग्गी झोंपड़ी डालकर रहते है। शैरीन आठ दिन पहले ही हरदोई से मेरठ अपनी मां के साथ आई थी। सोमवार शाम करीब पांच बजे भी दोनों मां बेटी बुढ़ाना गेट चौराहे पर भीख मांग रही थी। तभी आसमान में एक कटी पतंग को देखकर बच्ची अपनी मां को छोड़कर दौड़ पड़ी। किसी का भी ध्यान बच्ची पर नहीं गया। जबकि यहां पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। छत पर जाकर जैसे ही बच्ची ने उछल कर पतंग को पकड़ा तभी हाईटेंशन ने उसे झुलसा लिया। तेज धमाका होने पर लोगोंं की नजर बच्ची पर पड़ी और वे छत की ओर दौड़ पड़े। लोगों ने देखा कि छत पर बच्ची का शरीर जल रहा था। B मासूम को देर तक ढूंढती रही अनीशा
बेटी शैरीन के पतंग पकड़ने के लिए पुलिस चौकी पर जाने की जानकारी अनीशा को भी नहीं हुई। वह बेटी को बाजार में ढूंढ रही थी। बच्ची के करंट से झुलसने की चर्चा उसने सुनी तो सोचा कि वह किसी और की बेटी होगी। शैरीन के जलने के कारण काफी देर तक उसकी पहचान नहीं हो पाई। लेकिन जब अनीशा ने करीब से बच्ची का शव देखा तो वह बेसुध हो गई। मां का कहना था कि उसकी बच्ची को दौरे भी पड़ते थे।
व्यापारियों ने एक्सईएन को घेरा
बच्ची की पहचान होने पर वहां पर भीड़ लग गई। भाजपा और व्यापारी नेता अजय गुप्ता, दीपक शर्मा, अंकुर गोयल, मयूर अग्रवाल, विवेक वाजपेयी, हिमांश गर्ग आदि वहां पहुंच गए। उन्होंने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर हंगामा किया। एक्सईएन विपिन चौधरी वहां पहुंचे तो भाजपाईयों ने उन्हें घेराव किया। उन्हें खरी खोटी सुनाई। कहा कि पहले भी यहां हादसे होते रहे हैं। बावजूद इसके लाइन को न तो हटाया गया और ना ही ऊपर किया गया। उन्होंने पीड़ित परिवार की मदद की मांग की। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्रा, सीओ कोतवाली आशुतोष, सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। एक्सईएन ने कहा कि बिजली एक्ट 44 में पांच लाख तक के मुआवजा का प्रावधान है। उन्हाेंने मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद व्यापारी और भाजपा नेता शांत हुए।