जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ज्वालापुर स्थित शिव विहार कॉलोनी में हुए भव्य कार्यक्रम में भगवान की झांकियों और बाल लीलाओं एवं रास लीलाओं का संजीव चित्रण करते हुए मनमोहक प्रस्तुतियां हुई। कलाकारों के साथ कॉलोनी निवासियों के बच्चों ने भी राधा कृष्ण बनकर मनमोहन प्रस्तुतियां दी।
बृहस्पतिवार की रात को शिव विहार कॉलोनी शिव मंदिर ज्वालापुर हरिद्वार में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 2023 समस्त कॉलोनी वासी द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया। कलाकारों ने श्री कृष्णा के साथ शिव तांडव जैसी अनेक प्रस्तुतियां दी। मथुरा वृंदावन की झांकी द्वारा श्री कृष्ण नृत्य व रासलीला भी दिखाई गई। भोले शंकर व पार्वती की आकर्षक एवं मनमोहन नृत्य की प्रस्तुतियां कलाकारों ने दी।
हरिद्वार की टीम सूर-साज अपने संगीत के उपकरण द्वारा अपनी कलाकारी दिखाई। ऋषिकेश से सोनू लक्खा व हरिद्वार के मशहूर सिंगर आशीष शर्मा ने अपनी मधुर आवाज से श्याम प्रेमियों को श्याम रस में डुबाया।
शिवम नामदेव ने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी कॉलोनिवासियों के साथ अतिथियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि देश की संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों से आगामी पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है और ये रीत हमेशा सुचारू रहे, इसके लिए बच्चों को प्रेरित किया गया। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी के जीवन से प्रेरणा लेकर कार्य करने को कहा।
कार्यक्रम में अविनेश कौशिक, रविंद्र राघव, कृष्ण कुमार नामदेव, राधेश्याम नामदेव, रविंद्र नामदेव, राकेश कश्यप, प्रदीप नामदेव, गुरदीप नामदेव, प्रमोद नामदेव, मुकेश कपूर, दीपक गुप्ता, जोगिंद्र नामदेव, संदीप नामदेव आदि परिवार के साथ शामिल हुए।