जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
दोस्त की बहन की शादी में गए चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हिसार में हुए दर्दनाक हादसे में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे वाले स्थान हिसार—मंगाली मोड़ पर बजरी होने के कारण स्पीड तेज होने पर कार बेकाबू हो गई थी और पेड़ से इतनी जोर से टकराई कि हितेश गाड़ी से बाहर दूर गिरा। भयानक हुए एक्सीडेंट की वजह से एयरबैग भी खुला, लेकिन कोई बच नहीं पाया। शादी में जाने के लिए साहिल ने अपने चाचा की कार मांगी थी। वे चारों दोस्त पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक साथ पढ़ते थे। एक युवक निखिल विदेश जाने वाला था। साहिल और अंकुश अपने घर में इकलौते थे। अंकुश की बहन की शादी में ही सभी एक साथ गए थे। समारोह के दौरान वे वहां से निकले थे। साहिल की दो बहने हैं, वह आर्मी में जाना चाहता था। चारों युवकों की मौत से गांवों में कोहराम मचा हुआ है।

हिसार में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। हादसा हरिकोट गांव के पास एक मोड़ पर हुआ, जब तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। चारों युवक एक दोस्त की शादी में शामिल होने मंगाली गांव जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, मृतकों की उम्र 19 से 20 वर्ष के बीच थी और वे सभी पॉलीटेक्निक कॉलेज में साथ पढ़ते थे। मृतकों में अंकुश (19), निखिल (17), हितेश (20) और साहिल (19) है। हरिकोट निवासी साहिल तीन बहनों का इकलौता भाई था। चारों दोस्त अपने गांव के ही एक दोस्त की बहन की शादी में आए थे। मृतक साहिल के पिता कृष्ण खेतीबाड़ी करते हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद गांव के काफी लोग जिंदल अस्पताल पहुंचे। साहिल की एक बहन की शादी हो चुकी है जबकि दो बहनें अभी पढ़ रही हैं।
सूचना मिलने पर पहुंचे आजाद नगर थाना प्रभारी साधुराम ने बताया कि हादसे की जानकारी मिली तो हम तुरंत मौके पर पहुंचे। हादसा स्थल के पास एक रजवाहा है। गांव के बस अड्डे से कुछ दूरी पर ही हादसा हुआ है। ग्रामीणों की मदद से चारों युवकों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ समय पहले भी इसी जगह पर हादसा हुआ था, उसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

आज ही विदेश निकलने वाला था निखिल
मृतक निखिल को आज ही पढ़ाई के लिए बेलारूस निकलना था, इसलिए भी सारे दोस्तों ने एक साथ शादी में जाने का मन बनाया। हादसे के बारे में बात करते हुए बलबीर बताते हैं कि सड़क पर बजरी बिछी हुई थी और साथ में गड्ढे भी थे जिस कारण कार पेड़ से टकरा गई।