जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार—पथरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 120वां संस्करण सुनते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा नई पीढ़ी को आगे बढ़ने की प्रेरणा देने के साथ हर वर्ग के विकास की बात करते हैं। उन्होंने आगामी पीढ़ियों के भविष्य पर चिंता जताते हुए पानी बचाने के साथ पर्यावरण संरक्षण पर विशेष फोकस रखा।
रविवार को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के दीनारपुर ग्राम में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को सुना गया। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा ​कि प्रधानमंत्री के विचार सदा की तरह प्रेरणादायक और जन—जन को मार्गदर्शित करने वाले रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश की बात करते हैं, वे चाहते हैं कि देश में धर्म, संस्कृतियों के साथ सामंजस्य बना रहे है। वे क्षेत्रों के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए भी प्रेरणा देते हैं।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बालम सिंह नेगी, उप प्रमुख धर्मेंद्र प्रधान, अजय शर्मा, दीपक शर्मा, सौरभ शर्मा, दीपांशु शर्मा, ग्राम प्रधान सर्वजीत कौर, प्रतिनिधि जोगा सिंह, राजेश शर्मा, नितिन शर्मा, राजकुमार शर्मा, बलवंत पंवार, राहुल चौहान, सुमन चौधरी, हितेश चौहान, सुशांत चौहान, वासु शर्मा, गुरबाज सिंह, राजकुमारी शर्मा, बीडीसी सुमित आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *