जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर जारी किए मौसम के पूर्वानुमान में भारी बारिश का अलर्ट होने पर जिला प्रशासन ने 24 अगस्त को अवकाश घोषित कर दिया है। अवकाश जिला हरिद्वार के इंटरमीडिएट तक के स्कूलों में रहेगा। आंगनबाड़ी एवं मिनी आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आदेश का पालन करने के आदेश दिए है।
