ब्यूरो रिपोर्ट
पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी ने ड्राइवर को चप्पल से पीटा है। असम के पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल कुमार महंत की बेटी प्रजॉयिता कश्यप पर ड्राइवर को चप्पल से मारने का आरोप है। प्रजॉयिता ने ड्राइवर पर शराब पीकर गालियां देने और बदतमीजी करने का आरोप लगाया। मामले का वीडियो सोशल पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में एक आदमी घुटने पर बैठा हुआ दिख रहा है और प्रजॉयिता उसे गालियां दे रही हैं और चप्पल से मार रही हैं। घटना असम की राजधानी दिसपुर स्थित हाई सिक्योरिटी वाले विधायक होस्टल के परिसर की बताई जा रही है।
सीएम की बेटी का आरोप- ड्राइवर शराब पीकर गालियां देता था
प्रजॉयिता कश्यप ने वीडियो वायरल होने के बाद बताया कि यह ड्राइवर उनके परिवार के लिए लंबे समय से काम कर रहा था, लेकिन वह हमेशा शराब पीकर आता था और गालियां देता था। मैंने कई बार उसे समझाया, लेकिन उसकी हरकतें और बढ़ गईं। वह घर पर आकर उत्पात मचाने लगा।
यह पूछने पर कि आपने पुलिस में शिकायत क्यों नहीं दर्ज करवाई तो प्रजॉयिता ने कहा कि ऐसी घटनाओं में अक्सर महिला पर ही उंगली उठाई जाती है। इसके अलावा उनसे जब पूछा गया कि ड्राइवर किसके साथ काम कर रहा था तो उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा बोलकर बताने से इनकार कर दिया।
ड्राइवर का आरोप- प्रजॉयिता ने पहले कई ड्राइवरों को प्रताड़ित किया
ड्राइवर ने प्रजॉयिता के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि मैं सरकारी वाहन चलाने के अलावा उनके व्यक्तिगत काम भी करता था, जैसे किराने की खरीदारी या घर के काम। उन्होंने पहले भी कई ड्राइवरों को प्रताड़ित किया, जिसके चलते वे छोड़कर चले गए।
असम के 2 बार मुख्यमंत्री रहे थे प्रफुल्ल महंत
प्रफुल्ल कुमार महंत दो बार असम के सीएम रहे। पहली बार वे 1985 से 1990 तक और दूसरी बार 1996 से 2001 तक पद पर रहे। वर्तमान में प्रफुल्ल और उनका परिवार विधायक हॉस्टल में रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *