ब्यूरो, रिपोर्ट
हरिद्वार। 15 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भूपतवाला निवासी ने कोतवाली नगर हरिद्वार में नाबालिग पुत्री के साथ नामजद आरोपी श्याम बाबू पुत्र महावीर प्रसाद निवासी दुर्गानगर भूपतवाला खिलाफ अपहरण कर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया था। नगर कोतवाली पुलिस ने विरूद्ध मु0अ0स0 84/22 धारा 376(3), 363, 506 भादवि व 3ए/4 पोक्सो अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए। लेकिन अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था जिस कारण अभियुक्त के विरूद्ध मफरूरी में आरोप पत्र न्यायालय दाखिल किया गया व धारा 82/83 दण्ड प्रकिया संहिता में अभियुक्त की कुर्की हेतु आदेश जारी करवाया गया।
अभियुक्त पर ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था। लगातार फरार चलने पर व गंभीर प्रवृति का अपराध होने के करना अभियुक्त पर पुनः ₹15000 का ईनाम घोषित किया गया था।
आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार किए जा रहे प्रयास के फलस्वरूप पुलिस टीम को दिनांक 16.10.2023 को हिलबाई पास रोड मोतीचूर जाने वाले रास्ते से 15000 के इनामी अभियुक्त को दबोचने में सफलता हाथ लगी।
ये है आरोपी
श्याम बाबू पुत्र महावीर प्रसाद निवासी दुर्गानगर भूपतवाला कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार
*आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभियुक्त-*
1.मु0अ0स0 84/22 धारा 376(3),363,506 भादवि व 3ए/4 पोक्सो अधिनियम कोतवाली नगर हरिद्वार
2- मु0अ0स0 496/23 धारा 147.149.323.506 भादवि कोतवाली नगर हरिद्वार
*पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
1- उ0नि0 आनन्द मेहरा
2- कानि0 1334 मुकेश डिमरी
3- कानि0 1280 चेतन
4- का0 निर्मल
*पुलिस टीम सीआईयू हरिद्वार*
1- निरी0 एश्वर्य पाल
2-उ0नि0 रणजीत सिंह
3- कानि0 वसीम
4-कानि0 त्रिभुवन
5-कानि0 उमेश
5-कानि0 नरेन्द्र