जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। ज्वालापुर के गोल गुरुद्वारे क्षेत्र के पार्षद अनुज सिंह ने अपने क्षेत्र के बाजार में दो वाटर लगवा दिए हैं। इन वाटर एटीएम से शुद्ध जल एक लीटर मात्र एक रूपये में उपलब्ध हैं। पहला वाटर एटीएम बैरियर नंबर पर था तो दूसरा ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के सामने आमजन के साथ यात्रियों के लिए लगवा दिया है। इन वाटर एटीएम से महंगा पानी खरीदना नहीं पड़ेगा। क्षेत्रवासियों ने अनुज सिंह का आभार जताया है।
रविवार को ज्वालापुर स्टेशन ज्वालापुर पर पार्षद अनुज सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठजनों मदनपाल सिंह के द्वारा वाटर एटीएम का उद्घाटन किया गया। जिसमें एक रुपये में एक लीटर पानी आएगा। पार्षद अनुज सिंह ने बताया कि सेक्टर 2 बैरियर पर भी कुछ समय पहले एक वाटर एटीएम का उद्घाटन किया गया था जिसका जनता लाभ उठा रही है। अनुज सिंह का कहना है कि जनता की सेवा करना ही उनका ध्येय है। इससे पहले अनुज सिंह ने क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी लगवाकर असामाजिक तत्वों की सभी गतिविधियों को कैद कर उन्हें आसानी से पुलिस के हवाले कर दिया जा रहा है। साफ सफाई के साथ क्षेत्रवासियों को पानी की पर्याप्त उपलब्धता करवाई है।
इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी कुंवर बाली, एडवोकेट सक्सेना, एडवोकेट सौरभ, नितिन, मार्टिन, स्वदेश चौधरी, भानु, विशाल मिश्रा, सेनेटरी इंस्पेक्टर सुनीत कुमार, नितिन जैन, जितेंद्र, सुरेंद्र उपाध्याय, राहुल, राघव, कपिल, मोहन, राज के साथ क्षेत्र के अन्य लोग उपस्थित रहे।