ब्यूरो रिपोर्ट

कौमी इंसाफ मोर्चा चंडीगढ़ और मोहाली की सीमा पर दो साल से पक्का मोर्चा लगाए बैठा है। उनकी मांग सिख बंदियों की रिहाई है। मंगलवार को मोर्चा के सैकड़ों सदस्यों की तरफ से सीएम आवास की तरफ मार्च निकाला गया था।

चंडीगढ़ और मोहाली की सीमा पर दो साल से पक्का मोर्चा लगाए बैठे कौमी इंसाफ मोर्चा ने मंगलवार को पंजाब सीएम के आवास का घेराव करने का एलान किया था। मंगलवार को मोर्चा के सदस्य आतंकी हवारा के पिता की अगुवाई में आगे बढ़े। प्रदर्शनकारियों ने चंडीगढ़-मोहाली हाईवे पर आईएसबीटी-43 बस स्टैंड के सामने सड़क के बीच जाम लगा दिया और नारेबाजी शुरू कर दी। इससे ट्रैफिक जाम हो गया। B मौके पर पहुंची चंडीगढ़ पुलिस फोर्स ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन मोर्चा के लोग मानने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद मजबूरन पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस मार्च को आतंकी हवारा का पिता लीड कर रहा था। B इस बीच प्रदर्शनकारियों की तरफ से पत्थर उठा लिए, जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई। इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर का सिर भी फट गया है, जिसे अस्पताल ले जाया गया है। B पुलिस को लाठी चार्ज करता देख निहंगों ने भी तलवारें लहरानी शुरू कर दी। जैसे-तैसे पुलिस ने मोर्चा के कई लोगों को हिरासत में लिया और इन्हें हाईवे के बीच से हटाया। तलवारें लगने से सेक्टर-11 थाना प्रभारी जयवीर राणा, एएसआई रमेश कुमार और एक महिला पुलिसकर्मी घायल हो गई। सभी को सेक्टर 16 अस्पताल पहुंचाया गया। Bb चंडीगढ़ पुलिस सहित अन्य फोर्सेज के करीब 3 हजार जवानों को मौके पर तैनात किया गया था। मोर्चे पर भी पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी दागे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *