जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। होली के त्यौहार पर सभी एक दूसरे को रंग लगाकर खुशियां मनाएं, इसके लिए टीम जीवन की ओर से झुग्गी—झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को रंग वितरण किया गया। टीम जीवन ने सराहनीय कदम उठाते हुए हजारों बच्चों को रंग वितरण कर खुशियां बांटी।
टीम जीवन फाउंडेशन गरीबों के साथ जरूरतमंदों की सेवा के लिए निरंतर काम कर रही है। होली त्यौहार पर सभी एक दूसरे को रंग लगाए, इसके लिए टीम की ओर से सभी से सहयोग लेते हुए रंग—गुलाल के पैकेट एकत्रित किए। हजारों की संख्या में पैकेट एकत्रित होने पर टीम जीवन फाउंडेशन के सदस्यों ने झुग्गी झोपड़ी और मलिन बस्तियों में निवास करने वाले गरीब मजदूर परिवार को होली के रंगों का वितरण किया गया। संस्था के महामंत्री सीए अनमोल गर्ग ने कहा कि ऐसे परिवार जो धार्मिक त्योहार बनाने में असमर्थ होते है उनके लिए यह अभियान चलाया गया है।
उन्होंने लालजी वाला बस्ती, बज़रीवाला, बैरागी कैम्प, कबाडी बस्ती आदि बस्तियों में संस्था के सदस्यों ने होली के रंगों का वितरण कर होली मनाई।
इस अवसर पर श्याम अरोड़ा, आलोक गर्ग, अमन अरोड़ा, सुमित दीपिका संगतानी, अंकित, मोहित, राहुल, नामित गोयल, प्रतीक गुप्ता, यश लालवानी, शिवम्, विक्रांत, पूजा अरोड़ा, मधुर वासन, कपिल, संजय अग्रवाल, भास्कर, साजन, अनिमेष, वैभव, राजीव, सौरभ, गौरभ, आयुष, अभिषेक, विशाल आदि का सहयोग रहा।