हिरासत में दरोगा

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
गुंडा एक्ट की कार्रवाई के नाम पर एक किसान से 10 हजार रुपये की रिश्वत ले रहे दरोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है। किसान ने बताया कि दरोगा इसके पहले उससे 36 हजार रुपये ले चुका था। मामला रायबरेली जिले का है।
गुंडाएक्ट की कार्रवाई के नाम पर एक किसान से 10 हजार रुपये घूस मांगने वाले दरोगा को एंटी करप्शन की टीम ने बृहस्पतिवार को रंगे हाथ पकड़ लिया। डीह थाने में सलोन में तैनात दरोगा के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) की टीम दरोगा को अपने साथ लखनऊ ले गई। सलोन कोतवाली क्षेत्र के पकसरावा गांव निवासी किसान मिशाल अहमद के खिलाफ छह मार्च 2025 को सलोन कोतवाली में मारपीट का केस दर्ज हुआ था।
मामले की विवेचना दरोगा बाबू खां को सौंपी गई थी। विवेचक ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। इसके बाद दरोगा किसान को धमकी दे रहा था कि मामला गंभीर है। घर की कुर्की होने के साथ गुंडाएक्ट की कार्रवाई भी होगी। गुंडाएक्ट की कार्रवाई से बचने के लिए दरोगा ने किसान से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इधर, किसान ने दरोगा के घूस मांगने की शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ में की थी। टीम ने किसान से मिलकर दरोगा को रंगे हाथ घूस लेते हुए पकडऩे की योजना बनाई।
योजना के तहत किसान मिशाल ने दोपहर में दरोगा को ख्वाजापुर तिराहा पैसा लेने के लिए बुलाया था। इस दौरान पहले से मौजूद एंटी करप्शन के निरीक्षक नुरूल हुदा खान ने टीम के साथ दरोगा को घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। टीम के सदस्यों ने इस प्रकरण की जानकारी डीएम और एसपी को भी दी। दरोगा को डीह थाने ले जाया गया। सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि एंटी करेप्शन की टीम ने दरोगा बाबू खान को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मिशाल अहमद की तहरीर पर दरोगा के विरुद्ध डीह थाने में रिश्वत लेने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
36 हजार रुपये पहले ले चुका था दरोगा
मारपीट जैसे मामले में दरोगा ने जिस तरह घूस मांगा, उससे जाहिर है कि अफसरों की सख्ती के बाद भी थानों पर भ्रष्टाचार कम नहीं हो रहा है। पीडि़त किसान ने बताया कि उन्हें भय सता रहा था कि कहीं उनके घर की कुर्की न हो जाए। गुंडाएक्ट की कार्रवाई न हो जाए। इससे बचने के लिए दरोगा को पहले ही 36 हजार रुपये दे चुका था। इसके बाद भी दरोगा 10 हजार रुपये की और मांग कर रहा था।
पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह का कहना है कि एंटी करप्शन टीम ने सलोन कोतवाली में तैनात दरोगा बाबू खां को रंगेहाथ घूस लेते हुए पकड़ा है। मामले में केस दर्ज करा दिया गया है। दरोगा के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *