जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
रिश्तों में कत्ल करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। यूपी के मुरादाबाद जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने दादी और बुआ को मार डाला। हथौड़े से सिर कूचकर दोनों की हत्या की। रिश्तेदारों के साथ आरोपी युवक ने सिविल लाइंस थाने पहुंचकर सरेंडर किया। हत्याकांड को अंजाम देने की चौंकाने वाली वजह आरोपी ने पुलिस को बताई है।
मुरादाबाद में बुआ और दादी की हत्या करने वाले साहिल उर्फ सोनू ने हथौड़े से पहला वार अपनी बुआ वंदना शर्मा पर किया। वह चीखने लगीं तो उनके बाल पकड़कर घसीटते हुए कमरे से बाहर ले गया। इसके बाद सिर पर एक के बाद एक छह वार किए। बेटी को बचाने के लिए सरोज अपने पोते के सामने गिड़गिड़ाती रहीं, लेकिन उसे रहम नहीं आया।
बाद में आरोपी ने हथौड़े से एक वार अपनी दादी के सिर पर किया, जिससे उनकी भी मौत हो गई। पुलिस की पूछताछ में आरोपी साहिल ने यह बातें कुबूल कीं।
पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची तो फर्श पर खून ही खून फैला था। वंदना शर्मा के सिर के बाल टूटे मिले, जिसे फोरेंसिक टीम ने जांच के लिए एकत्र किया। मौके पर संघर्ष के निशान भी मिले।


पहले से ही हथौड़ा ढूंढकर रख लिया था
आरोपी साहिल ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह कई दिन से दादी और बुआ से रुपये मांग कर रहा था, लेकिन वह पैसे देने से मना कर रही थीं। इसके बाद ही उसने हत्या की साजिश रची। आरोपी ने पहले से ही हथौड़ा ढूंढकर रख लिया था। शुक्रवार सुबह छह बजे आरोपी उठा और उसने देखा कि दादी और बुआ अपने कमरे में हैं। दोनों को जगाया और फिर रुपये मांगे। जैसे ही मां-बेटी ने रुपये देने से इन्कार किया तुरंत आरोपी ने पहला वार अपने बुआ के सिर पर किया। उनके मुंह से खून बहने लगा।
इसके बाद वह बुआ को घसीटकर कमरे के बाहर लाया। इससे उनके सिर के बाल भी टूट गए। फिर आरोपी ने दोनों की हत्या कर दी। सरोज शर्मा के मकान के दरवाजे दो रास्तों पर खुलते हैं। हत्या के बाद आरोपी ने एक दरवाजे को अंदर से बंद किया और दूसरे दरवाजे को बाहर से बंद कर भाग निकला।


दादी-बुआ को मारकर आया हूं… सुनकर सहम गए बहन-बहनोई
आरोपी साहिल की बुआ सीमा की बेटी पूजा की शादी बरेली में हुई है। वह बरेली के बड़ी बमनपुरी में रहती हैं। हत्या के बाद साहिल बरेली पहुंच गया और अपनी बहन पूजा व बहनोई सुबोध को बताया कि वह दादी और बुआ की हत्या करके आया है। यह सुनकर दोनों सहम गए। सुबोध ने पुलिस को बताया कि उन्हें कुछ देर तो समझ में ही नहीं आया कि क्या करें। इसके बाद उन्होंने किसी तरह साहिल को मुरादाबाद चलने के लिए मनाया। फिर सुबोध ने गाजियाबाद स्थित अपनी ससुराल में फोन कर अपने साले विशाल को पूरी जानकारी दी। फिर साहिल के साथ मुरादाबाद आ गए और उसे थाने लेकर पहुंचे।
पड़ोसियों से नहीं करता था बात, देर रात तक दोस्तों संग घूमता था
आरोपी साहिल उर्फ सोनू आसपास के लोगों से कोई वास्ता नहीं रखता था। वह अक्सर दोस्तों के साथ देर रात तक घूमता रहता था। इस कारण दारी और बुआ उससे परेशान थीं। वह दोनों चाहती थीं कि वह गाजियाबाद जाकर वहां काम करे।
बुआ के बेटे ने दर्ज कराया केस
दादी और बुआ की हत्या के आरोपी साहिल के खिलाफ उसकी बुआ सीमा के बेटे विशाल ने मुकदमा दर्ज कराया है। गाजियाबाद की सिंचाई कॉलोनी शास्त्री नगर निवासी विशाल की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


ऑटो खरीदने के लिए रुपये न देने पर दादी और बुआ को मार डाला
मुरादाबाद के सिविल लाइंस के आजाद नगर की रेलवे हरथला कॉलोनी में शुक्रवार सुबह करीब छह बजे ऑटो खरीदने के लिए रुपये न देने से नाराज युवक ने हथौड़े से सिर कूचकर अपनी दादी सरोज शर्मा (90) और बुआ वंदना शर्मा (60) की हत्या कर दी। आरोपी साहिल शर्मा उर्फ सोनू अपनी दादी और बुआ के साथ ही रहता था। हत्या के बाद दोपहर में आरोपी ने अपने रिश्तेदारों के साथ सिविल लाइंस थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया।
पुलिस के अनुसार सरोज शर्मा के पति ओम प्रकाश शर्मा रेलवे में लोको पायलट थे। उनकी माैत हो चुकी है। वह अपने दो बेटियों सीमा और संगीता की शादी गाजियाबाद में कर चुकी थीं, जबकि तीसरी अविवाहित बेटी वंदना उनके साथ ही रहती थीं। सरोज अपने बेटे नरेश शर्मा और बहू बीना की माैत के बाद पोते साहिल शर्मा (32) का पालन पोषण कर रही थीं।
पेंशन के 35 हजार रुपये के सहारे चल रहा था घर का खर्च
रेलवे हरथला कॉलोनी स्थित मकान में तीनों रह रहे थे। साहिल कोई काम नहीं करता था। सरोज को मिलने वाले पेंशन के 35 हजार रुपये के सहारे ही घर का खर्च चल रहा था। साहिल की मां को उसके मायके से एक प्लाॅट मिला था। कुछ दिन पहले प्लाॅट बेचने के रुपये मिले थे। यह रुपये वंदना शर्मा के पास थे। पुलिस का कहना है कि आरोपी ऑटो खरीदने के लिए कई दिन से अपनी दादी और बुआ से रुपये मांग रहा था।


बाल पकड़कर घसीटकर कमरे से बाहर ले गया और मार डाला
बृहस्पतिवार रात को भी पैसों को लेकर विवाद भी हुआ था। सरोज और वंदना एक कमरे में सो रही थीं, जबकि साहिल दूसरे कमरे में था। शुक्रवार सुबह करीब छह बजे साहिल जागा और उसने फिर रुपये मांगे, लेकिन बुआ और दादी ने रुपये देने से इन्कार कर दिया। इससे गुस्साए आरोपी ने बेड पर लेटी बुआ पर हमला शुरू कर दिया। बाल पकड़कर घसीटकर कमरे से बाहर ले गया और फिर से हथाैड़े से हमला कर हत्या कर दी।
बेटी को बचाने आईं सरोज की भी आरोपी ने हथाैड़े से ही सिर कूचकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी भागकर अपनी बुआ सीमा की बेटी पूजा और दामाद सुबोध शर्मा के बरेली के बड़ी बमनपुरी स्थित घर पहुंच गया। उन्हें घटना की जानकारी दी। सुबोध ने गाजियाबाद में रहने वाले अपने साले विशाल को घटना बताई। इसके बाद विशाल और उसके परिजन गाजियाबाद से और साहिल को लेकर सुबोध बरेली से मुरादाबाद आ गया।


‘मैंने दादी और बुआ को मार डाला’
शुक्रवार दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे सभी रिश्तेदार आरोपी साहिल को लेकर सिविल लाइंस थाने पहुंच गए। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपने बुआ और दादी की हत्या करके आया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस आरोपी के साथ मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा खुलवाया तो मां-बेटी के शव फर्श पर पड़े थे। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में हत्या की बाद कुबूल की है। माैके से हथाैड़ा भी बरामद कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *