जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं। और उनसे ताउम्र रक्षा का वचन मांगती हैं। इसी धर्म को निभाते हुए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की हरिद्वार विभाग संयोजिका व राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच संगठन की उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा शबनम जहां ने भाजपा के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी डॉक्टर विशाल गर्ग की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर उनकी लंबी उम्र की कामना की है। डॉक्टर विशाल गर्ग ने शबनम जहां को अपना आशीर्वाद दिया और जीवन भर भाई बहन का अटूट रिश्ता निभाते हुए रक्षा का वचन भी दिया है और कहां कि रेशम की डोरी के धागे भले ही कच्चे हो, लेकिन इसके पीछे का स्नेह बेहद मजबूत होता है।
