ब्यूरो रिपोर्ट
पुलिस ने पिज्जा कॉर्नर में की आड में चला रहे अग्निहोत्री फैमिली रेस्टोरेंट एंड शिकागो पिज्जा कार्नर में सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। कार्रवाई के दौरान पिज्जा कार्नर में सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर मौके पर मिले, जबकि उन्होंने पिज्जा कार्नर को अपने पुत्र का बताया, जोकि शिक्षा विभाग में कंम्यूटर आपरेटर है। पुलिस ने युवकों को कोतवाली व युवतियों को महिला थाने भेज दिया। पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर और उसके पुत्र को हिरासत में लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। पिज्जा कार्नर डीएम और एसपी के आवास के नजदीक स्थित है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
मामला फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश का है। शनिवार की देर रात को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को उनके आवास से कुछ दूरी पर ही स्थित अग्निहोत्री फैमिली रेस्टोरेंट एंड शिकागो पिज्जा कार्नर में सेक्स रैकेट चलाए जाने की जानकारी मिली। डीएम ने पुलिस अधीक्षक विकास कुमार को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने तत्काल टीम का गठन कर दबिश दी। जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र, सीओ सिटी प्रदीप कुमार, प्रभारी निरीक्षक सचिन कुमार सिंह, अपराध निरीक्षक कमलेश कुमार, महिला थानाध्यक्ष ललिता मेहता के साथ रेस्टोरेंट में छापा मारा। पुलिस जब रेस्टोरेंट के दूसरी मंजिल पर पहुंची तो कमरों में युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस अधिकारियों ने युवक और युवतियों से पूछताछ की। इसके बाद नौ युवतियों को महिला थाने और 11 युवकों को फतेहगढ़ कोतवाली भेजा गया।
पुलिस ने सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर प्रमोद अग्निहोत्री और उसके रेस्टोरेंट संचालक पुत्र प्रदीप अग्निहोत्री को हिरासत में ले लिया। प्रमोद अग्निहोत्री ने बताया कि वह गांव सरह का मूल निवासी हैं। इन दिनों वह परिवार के साथ जिला चौराहे के पास स्थित मुहल्ला ग्रानगंज में रह रहा है। वह वर्ष 2016 में जनपद मैनपुरी में पुलिस अधीक्षक के रीडर के पद से रिटायर हुआ था। उसने बताया कि वह शनिवार को खाना खाने रेस्टोरेंट आए थे। इससे उनका कोई लेना देना नहीं है। उसका पुत्र प्रदीप रेस्टोरेंट का संचालन करता है।
प्रदीप बेसिक शिक्षा विभाग में एमडीएम कार्यालय में कंप्यूटर आपरेटर है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि छापे के दौरान रेस्टोरेंट में नौ युवती और 11 युवक मिले हैं। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि युवक और युवतियों से पूछताछ की जा रही है। उन्हें स्वजन के सुपुर्द किया जाएगा। रेस्टोरेंट संचालक और उसके पिता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *