जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन की जिम्मेदारी समाजसेवी संजय चतुर्वेदी को मिली है। चेयरमैन बनने पर उनका भव्य स्वागत हुआ। स्वागत के दौरान संजय चतुर्वेदी ने कहा कि बास्केटबॉल के विस्तार के लिए काम करेंगे। उनका सपना है कि पूरे देश में बास्केटबॉल में प्रदेश का नाम रोशन हो। इस दौरान एसोसिएशन का विस्तार करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य चौहान और विकास तिवारी को नियुक्त् किया। हरिद्वार बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव की जिम्मेदारी संजय चौहान को मिली।
उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन की वार्षिक सालाना बैठक डिवाइन कॉलेज ऑफ नर्सिंग श्यामपुर कांगड़ी में संपन्न हुई। बैठक में पिछले साल प्रदेश भर में हुए सभी टूर्नामेंट्स की समीक्षा करते हुए आगामी वर्ष में होने वाले सभी आयोजनों पर विचार विमर्श करते हुए कार्ययोजना तैयार की गई।


इस अवसर प्रदेश भर से आए पदाधिकारिओ को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष गढ़वाल के पूर्व कमिश्नर सुशील कुमार ने कहा कि बास्केटबॉल को प्रदेश भर में बढ़ावा देने के लिए हर जिले में आयोजन किए जाने चाहिए विशेष कर पर्वतीय जिलों में भी इस प्रकार के आयोजन प्रति माह होने चाहिए।
उन्होंने बताया कि आगामी फरवरी माह में हरिद्वार में ऑल इंडिया बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट पुरुष एवं महिला वर्ग का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है जोकि बहुत भव्य और दिव्य होगा।
उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव मनदीप ग्रेवाल ने कहा कि आगामी 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय 7वी उत्तराखंड सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन हरिद्वार में किया जा रहा है जिसमें पूरे राज्य से 12 पुरुष वर्ग की और 12 महिला वर्ग की टीम प्रतिभाग करेंगे।
उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के नवनियुक्त चेयरमैन संजय चतुर्वेदी ने कहा कि उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा उन्हें जो यह जिम्मेदारी सौंप गई है, उसका वे पूरी निष्ठा से पालन करेंगे। बास्केटबॉल के खेल को राज्य के हर जनपद में ले जाने के लिए सकारात्मक प्रयास करेंगे।
इस मौके पर शिवम आहूजा, प्रेम चौहान, आलोक चौधरी, अमित शर्मा, सचिन, अतुल शर्मा, विष्णु चमोली, शैलजा असवाल, प्रदीप कुमार, हरेंद्र चौधरी, गगन यादव, पीयूष, वाहिद अहमद, हरविंदर सिंह सोढी, दिनेश असवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *