नवनियुक्ति होनेे पर दलीप सिंह कुंवर का स्वागत करते हुए राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट।

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड शासन ने सेवानिवृत्त आईपीएस को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें राज्य सूचना आयुक्त बनाया है।
उत्तराखण्ड सरकार ने पूर्व आईपीएस अफसर दिलीप सिंह कुंवर को नया राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया है। वह ड्यूटी में तैनात रहते हुए एसएसपी देहरादून और डीआईजी इंटेलीजेंस समेत तमाम महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके हैं। सूचना आयोग में पदभार ग्रहण करते वक्त वरिष्ठ पत्रकार एवं राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने उनका स्वागत किया। यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपे जाने पर उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया है।
दलीप सिंह कुंवर ने वर्ष 1997 में प्रान्तीय पुलिस सेवा में चयनित होने के उपरान्त मुरादाबाद, हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंहनगर, जनपदों में नियुक्त रहे। वर्ष 2009 को भारतीय पुलिस सेवा में इंडक्शन हुए तथा भारत सरकार द्वारा वर्ष 2009 बैच आवंटित किया गया। पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा, चम्पावत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, देहरादून के पद पर भी नियुक्त रहे। वर्ष 2023 में पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए। सेवानिवृत्त के समय वे पुलिस उप महानिरीक्षक अभिसूचना के पद पर कार्यरत थे। भारत सरकार द्वारा सराहनीय सेवा के लिए वर्ष 2020 में आपको पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *