बीटेक छात्र विपुल— फाइल फोटो

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
बेटी के प्रेमी को रिटायर्ड बीएसएफ कर्मी ने मौत के घाट उतारकर खुद पुलिस को बुलाकर पूरे वाक्ये से अवगत कराया। मृतक युवक बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र था। दोनों परिवार बलिया के रहने वाले थे। बेटी से बात करने से नाराज आरोपित ने हत्या को अंजाम दिया। उसने गुस्से में पांच गोली चलाई, जबकि तीन युवक को लगी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर ली है।
हादसा गाजियाबाद की क्रॉसिंग रिपब्लिक की पैरामाउंट सिंफनी सोसायटी में शुक्रवार देर रात को हुआ। आरोपित बेटी से बात करने को लेकर युवक से नाराज था। घटना से कुछ देर पहले युवती के भाई ने फोन कर पीजी में बुलाया था। बलिया के बरही थानाक्षेत्र के चौरा निवासी बृजेश कुमार का 22 वर्षीय पुत्र विपुल वर्मा एनएच-नौ स्थित एबीईएस कॉलेज में बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र था।
विपुल पैरामाउंट सिंफनी सोसायटी के निंबस टावर में सातवें तल स्थित फ्लैट में किराए पर रहता था। बीएसएफ से रिटायर बलिया निवासी राजेश कुमार सिंह की पुत्री दीप्ति भी निंबस टावर के 13वें तल पर स्थित एक फ्लैट में चल रहे पीजी में रहती थी।
विपुल और दीप्ति में हुई थी नोंकझोंक
दीप्ति एक निजी कंपनी में नौकरी करती है। पुलिस का कहना है कि विपुल और दीप्ति में मित्रता के चलते बातचीत होती थी। दो-तीन दिन पूर्व विपुल और दीप्ति में किसी बात पर नोंकझोंक हुई थी। शुक्रवार देर रात दीप्ति के भाई रंजय ने विपुल को फोन कर पापा से बात करने के लिए बुलाया।
विपुल अपने दोस्त आशीष कुमार गुप्ता के साथ लिफ्ट से 14वीं मंजिल तक पहुंचा। उसके पीछे आशीष चल रहा था। पीजी के मुख्य दरवाजे के अंदर घुसते ही युवती के पिता राजेश ने उसके थप्पड़ मार दिया। विपुल संभल पता इसी बीच राजेश ने पिस्टल निकालकर विपुल पर फायर कर दिए। यह देख आशीष घबरा गया और तेजी से सीढि़यों के रास्ते नीचे भाग गया।
आशीष की तरफ भी एक फायर किए जाने की बात सामने आई है। कुछ ही देर में आरोपित राजेश ने पुलिस को खुद फोन कर बताया कि उसकी बेटी को एक युवक परेशान कर रहा था इसलिए उसने युवक को गोली मार दी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *