जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में हुए मंडल प्रवास कार्यक्रम में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया और अपनी कैबिनेट में ओबीसी समाज के 27 प्रतिशत मंत्रियों को शामिल कर यह संदेश दिया कि ओबीसी समाज भाजपा के लिए कितना महत्वपूर्ण है।
शनिवार को जमालपुर कलां के न्यू गोविंद गार्डन वैंकट हाल में कार्यक्रम में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरि ने कहा कि ओबीसी समाज के उत्थान के लिए भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने बहुत काम किया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि 2024 में उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीतने का कार्य करना है इसके लिए समस्त भाजपा कार्यकर्ता सक्रियता से काम करें। उन्होंने कांग्रेस की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि विशेष वर्ग को छोड़कर कभी किसी वर्ग का हित नहीं किया, लेकिन आज भाजपा की सरकार ने सर्वहित में अनेक कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारकर संदेश दिया है कि पूरे देश में किसी प्रकार कोई भेदभाव नहीं है।


भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरि की कर्मठता से भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश में अच्छा काम कर रहा है तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित राष्ट्रीय नेतृत्व भी उनके कार्य शैली से चमत्कृत है।
भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार ने अपनी टीम के साथ प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर जगपाल सिंह सैनी, प्रदेश सोशल सह मीडिया प्रभारी अनीता वर्मा, मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव, मंडल अध्यक्ष मिथुन चौधरी, जिला महामंत्री आशु चौधरी, प्रमिला, ज्योति, पवनदीप, आशीष चौधरी, शालिनी यादव, अनिल चौधरी, राकेश चौधरी, आजादवीर, तिलकराम सैनी, महक सिंह, सुधीर ठाकुर, पंकज चौधरी, जमालपुर ग्राम प्रधान हरेंद्र चौधरी, प्रमोद चौहान, नाथीराम चौधरी आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *