जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। पूर्व गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने जनपद के किसानों को आश्वस्त किया है कि उनके अनुसार ही चीनी मिले और समितियां गन्ना क्रय केंद्र किसानों की सहमति के बिना नहीं लगाएंगी। उन्होंने गन्ना आयुक्त से वार्ता करते हुए चीनी मिलों के प्रबंधक एवं गन्ना समितियां मिलकर किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान करें। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा का प्रयास है कि किसानों को गन्ना सप्लाई करने में कोई दिक्कतें न हो।
शुक्रवार को वेद मंदिर आश्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से गन्ना क्रय केंद्र लगवाने के साथ और समय पर पर्ची जारी कराने की मांग को लेकर मंगलौर, लक्सर, हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के किसानों ने मुलाकात कर अपनी समस्या बताई। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आने नहीं दी जाएगी। राज्य सरकार का प्रयास है कि गन्ना समय पर चीनी मिलों में पैराई के लिए जाएगा और भुगतान भी समय पर होता रहेगा। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि गन्ना किसानों की सुविधानुसार ही गन्ना क्रय केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
इस मौके पर सुधीर लोहान, शीशपाल, रवि प्रधान, सर्वेश पाल, गुडडू यादव, सुभाष चौधरी, गुरबाज सिंह, साबा सिंह, अमरदीप सिंह, विकास चौधरी, सत्यवीर सिंह, राममूर्ति, अनुज कुमार, ऋषिपाल सिंह, सरदार करण सिंह, संजय सरदार, शीषपाल पोखरियाल आदि शामिल हुए।