ब्यूरो रिपोर्ट
प्रॉपर्टी डीलर ने अपनी पत्नी के साथ जीवनलीला समाप्त कर ली। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि राधाकुंज कॉलोनी निवासी कुलदीप त्यागी (47) और उनकी पत्नी अंशु त्यागी (45) का शव कमरे में मिले है। अंशु त्यागी के माथे में गोली लगी थी और कुलदीप त्यागी की कनपटी पर गोली लगी मिली।
गाजियाबाद के नंदग्राम क्षेत्र राधाकुंज कॉलोनी में प्रॉपर्टी डीलर कुलदीप त्यागी ने बुधवार की सुबह घर में पहले अपनी पत्नी अंशु त्यागी के माथे में गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपनी कनपटी से सटाकर गोली चलाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दंपत्ती के शवों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।
एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि राधाकुंज कॉलोनी निवासी कुलदीप त्यागी (47) और उनकी पत्नी अंशु त्यागी (45) का शव कमरे में मिले है। अंशु त्यागी के माथे में गोली लगी थी और कुलदीप त्यागी की कनपटी पर गोली लगी मिली। कमरा अंदर से बंद था। सूचना पर पहुंची नंदग्राम पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़कर दाखिल हुई। दोनों को मरियम अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दंपत्ती को मृत घोषित कर दिया।
