जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरिद्वार के पूर्व मेयर मनोज गर्ग के बड़े पुत्र सीए अनमोल को वैवाहिक बंधन में बंधने पर शुभकामनाएं प्रेषित की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 8 दिसंबर की व्यस्तता होने के चलते हुए चार दिन पहले ही घर पर पहुंचकर बधाई दी। अनमोल की शादी की कई केंद्रीय मंत्रियों ने बधाई दी तो समारोह में अनेक वीवीआईपी पहुंचे और आमजन से लेकर खासोआम ने शादी समारोह की व्यवस्थाओं की भी सराहना की है। ऋषिकुल मैदान में लगाए गए भव्य पंडाल और खाने की व्यवस्थाओं को देखकर सभी अतिथियों ने सराहना की।

हरिद्वार के पूर्व मेयर मनोज गर्ग के पुत्र सीए अनमोल की शादी को लेकर पूरा परिवार व्यवस्थाओं में जुटा रहा। पूरे परिवार की खुशी जब कई गुणा बढ़ गई, जबकि प्रधानमंत्री कार्यालय से बधाई संदेश का लैटर पहुंचा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हस्ताक्षरित पत्र मिलने से पूरे परिवार ने तहे दिल से बधाई संदेश स्वीकार किया। अनमोल की शादी का निमंत्रण पत्रमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकार करते हुए 8 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड आमगन के कार्यक्रम को लेकर असमर्थता जताई, लेकिन जब 4 दिसंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गोविंदपुरी स्थित घर पर पहुंच गए और पूरे परिवार के साथ अनमोल को बधाई दी।

अनमोल की शादी में धर्मनगरी के प्रमुख संतों के साथ पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण महाराज, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरिद्वार से सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ, पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के जनपद के सभी विधायक और पूर्व विधायकों के साथ तमाम गणमान्य लोगों के साथ राजधानी से लेकर समूचे हरिद्वार जनपद के आमजनों ने वर—वधु को शुभकामनाएं दी।

केंद्रीय मंत्रियों ने भी दी बधाई
केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन, उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, केंद्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने भी बधाई दी। उत्तर प्रदेश के दो कद्दावर मंत्री बृजेश सिंह और कपिल देव अग्रवाल पूरे कार्यक्रम के दौरान परिवार सहित कार्यक्रम में शामिल हुए।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तमाम अधिकारियों ने दी बधाई
भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डॉ शैलेंद्र जी के साथ केंद्र एवं राज्य के साथ जनपद हरिद्वार के तमाम पदाधिकारी शामिल हुए और सभी ने अनमोल को शुभकामनाएं दी।
ऋषिकुल मैदान की व्यवस्था की जोरों से चर्चा
अपने भतीजे की शादी को लेकर बेहद उत्साहित समाजसेवी मनीष गर्ग ने सभी व्यवस्थाओं को लेकर पूरी कमान संभाल रखी थी। उनके सहयोग में अनमोल का छोटा भाई अधिवक्ता देवांश गर्ग और अन्य परिवारजनों के साथ मित्र मंडली पूरी तन्मयता के साथ लगी रही। सभी के सहयोग से गार्डिनिया होटल में हुई सगाई के कार्यक्रम की भव्यता के बाद शादी के लिए लगाए गए ऋषिकुल मैदान की सुव्यवस्थित व्यवस्था को लेकर सभी अतिथियों ने सराहना की। पूरे मैदान में लगाए गए भव्य टेंट और स्वादिस्ट व्यंजनों को लेकर सभी चर्चा करते हुए मिले।