जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
उत्तराखंड देवभूमि की पूजा ने गैर धर्म के युवक से प्रेम प्रसंग के चक्कर में अपनी पति को भी छोड़ दिया और प्रेमी को कमाकर प्लॉट दिलवाते हुए खर्चा भी उठाएं, लेकिन उसे उधमसिंहनगर जिले के खटीमा में लोकर प्रेमी मुश्ताक ने बेरहमी से मार डाला। उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। प्रेमी ने सिर धड़ से अलग करने की वजह भी बताई है। उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पूजा गुरुग्राम हरियाणा में ब्यूटी पार्लर में काम कर रही थी और हत्या करने के मंसूबे से खटीमा लेकर आया था। उसकी बहन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट हरियाणा में नवंबर महीने में लिखवाई थी।
उधमसिंहनगर जिले के खटीमा में दूसरे समुदाय के युवक ने प्रेमिका की बर्बरता से हत्या कर दी। हत्या का खुलासा करीब साढ़े पांच महीने बाद हुआ है। पुलिस पूछताछ में आरोपी मुश्ताक ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। 16 नवंबर 2024 को कातिल मुश्ताक पूजा को काली पुलिया अंडरपास के पास ले गया था। यहां उसकी हत्या करने के बाद उसने धड़ को चादर में लपेटा और सिर को कट्टे में डालकर नहर के दूसरे हिस्से में फेंक दिया, मुश्ताक ने ऐसा इसलिए किया ताकि शव की आसानी से शिनाख्त न हो सके। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि हत्याकांड की वजह प्रेम प्रसंग है। नहर में मृतक महिला के सिर तलाश की जा रही है।
सिर को थैले में पत्थर डालकर डुबोया
दरअसल, मुश्ताक पूजा को खटीमा स्थित इस्लाम नगर में अपनी बहन के घर लेकर आया था। मुश्ताक पूजा को लेकर काली पुलिया अंडरपास के पास नदन्ना नहर के पास सुनसान स्थान पर पहुंचा। यहां मौका पाकर उसने पूजा की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। उसने सिर को एक थैले में पत्थर डालकर डुबो दिया, जबकि धड़ को चादर और अन्य कपड़ों से लपेटकर नहर में फेंक दिया था।
हत्या से पहले बनाई पूरी योजना
मुश्ताक ने पूरी तैयारी के साथ पूजा की हत्या को अंजाम दिया था। घटनास्थल और हत्या के तरीके इस बात की तस्दीक कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक वह पूजा को हत्या के लिए बहाने से सुरई रेंज के घने जंगलों में ले गया लेकिन कामयाब न हो सका। पूजा को मौत के घाट उतारने और फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए वह अपने साथ चाकू और चादर ले गया था।
शातिर पर भरोसा जान पर पड़ा भारी
पूजा का एक शातिर पर भरोसा करना उसकी जिंदगी पर भारी पड़ गया। दो साल तक अपनी आर्थिक व अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए करने के लिए टैक्सी चालक ने पूजा का इस्तेमाल किया। फिर चुपके से घर आकर दूसरी युवती से निकाह कर लिया। जब पूजा ने इसका विरोध किया तो शातिर मुश्ताक ने उसका गला रेतकर हत्या कर दी। ऐसा जघन्य अपराध करने में उसके हाथ कांपे तक नहीं।
पूजा करती थी मुश्ताक की आर्थिक मदद
प्रेम प्रसंग के बाद मुश्ताक ने पूजा का काफी फायदा उठाया। सूत्रों के मुताबिक पूजा ने उसे सितारगंज में एक प्लॉट खरीदकर दिया। इसके अलावा वह समय-समय पर उसकी आर्थिक मदद भी करती थी। कुछ साल प्रेम प्रसंग में रहने के बाद वह शादी से मुकर गया। इस बीच उसने निकाह भी कर लिया। पूजा ने इसका विरोध किया तो उसने रास्ते से हटा दिया।
कुटरी में पंक्चर की दुकान चलाता था मुश्ताक
लोगों ने बताया कि हत्यारोपी मुश्ताक अली कुछ साल पहले कुटरी गांव में पंचर लगाने की दुकान चलाता था। वह सितारगंज और खटीमा दोनों जगह रहता था। इसी बीच वह किराये पर टैक्सी चलाने का काम भी करने लगा।
पति से अलग रह रही थी पूजा
जानकारी के अनुसार, पूजा का विवाह शक्तिफार्म में हुआ था। उसका एक बेटा और एक बेटी है। विवाह के कुछ साल बाद वह अपने पति से अलग रहने लगी। वह गुरुग्राम में अपनी छोटी बहन के साथ नौकरी करती थी। इसी दौरान उसकी मुश्ताक से जान पहचान हुई। परिजनों ने बताया कि पहले बेटी पूजा के साथ ही रहती थी। मुश्ताक ने बेटी को बेचने का सौदा कर दिया। इस करतूत की भनक लगने पर वह बेटी को अपने साथ ले आए।
पीछा छुड़ाने के लिए प्रेमिका का गला काटकर फेंक दिए सिर और धड़
उधमसिंहनगर जिले के खटीमा इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीछा छुड़ाने के लिए दूसरे समुदाय के युवक ने प्रेमिका की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके सिर और धड़ को ठिकाने लगा दिया। हरियाणा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर लड़की की सिर कटी लाश बरामद कर ली है। सिर की तलाश जारी है। मृतका की बहन ने बीते साल दिसंबर में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
जानकारी के अनुसार, नानकमत्ता की बंगाली कॉलोनी निवासी पूजा मंडल (32) अपनी छोटी बहन पुरमिला विश्वास के साथ गुरुग्राम (हरियाणा) में एक स्पा सेंटर में काम करती थी। पूजा नवंबर में सितारगंज आ गई थी और उसके बाद घर नहीं लौटी। उसका कहीं पता नहीं चल रहा था।
गला काटकर की हत्या और नहर में फेंका शव
इस पर पुरमिला ने 19 दिसंबर को गुरुग्राम के सेक्टर पांच स्थित थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। हरियाणा पुलिस लगातार उसकी खोजबीन कर रही थी। पुलिस ने बुधवार को सितारगंज के गौरीखेड़ा निवासी टैक्सी चालक मुश्ताक अली को गिरफ्तार किया। उसने साढ़े पांच महीने पहले पूजा की गला काटकर हत्या करने के बाद शव नहर में फेंकने की बात कबूल की। युवती की गुरुग्राम में गुमशुदगी दर्ज थी। कॉल डिटेल के आधार पर सितारगंज निवासी युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। उसका युवती के साथ प्रेम प्रसंग था। लिव इन रिलेशन के बारे में अभी जानकारी नहीं है। युवक ने युवती की हत्या की बात कबूली है। उसकी निशानदेही पर युवती की सिर कटी लाश नहर से बरामद की गई। सिर अभी बरामद नहीं हुआ है। – मणिकांत मिश्रा, एसएसपी, ऊधम सिंह नगर।
