जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कोतवाली मंगलौर पुलिस एवं बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए रुड़की अस्पताल ले जाया गया है। आला अधिकारी मौके पर पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटा रहे हैं।
कोतवाली मंगलोर क्षेत्रान्तर्गत ताशीपुर पुल से आगे नहर पटरी पर पुलिस की चैकिंग देख बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
बदमाश की पहचान कुरूडी मंगलौर निवासी रोहित के रूप में हुई है जो कोतवाली मंगलौर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 160/25 धारा 103(1) 61(2) BNS का वांछित अभियुक्त था। चार लाख की सुपारी मिलने पर घायल बदमाश ने अपने साथी विक्की उर्फ विकास, दीपांशु, रिहान उर्फ अमन के साथ मिलकर दिनांक 19-2- 2025 को अंकित की हत्या की थी।
अंकित हत्या प्रकरण में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस टीम ने रोहित के कब्जे से एक देसी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया। रोहित अपने अन्य साथियों के साथ इससे पहले भी लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है और अभी कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से छुट कर आया है।
घायल बदमाश का नाम-
रोहित कुमार पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम कुरूडी मंगलौर।
========
घटना -2. 50000 के ईनामी एवं दुष्कर्म के आरोपी को ठोका हरिद्वार।
चेकिंग के दौरान रोकने पर हरिद्वार पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़
भागने के प्रयास में हरिद्वार पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में लगी गोली
घायल बदमाश को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा जनपद के आला अधिकारियों संग घटनास्थल एवं सरकारी अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली गई एवं मौजूद पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
रानीपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार बदमाश साबिर पुत्र आरिफ निवासी अहबाब नगर रानीपुर को रोकने का प्रयास किया गया तो, उसके द्वारा न्यू शिवालिक नगर मिलिट्री कैंप के कच्चे रास्ते से भागने का प्रयास किया गया जिस पर उसकी स्कूटी फिसल गई।
पुलिस टीम के पीछा करने पर उसके द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई जिस पर पुलिस टीम द्वारा अपने बचाव में जवाबी फायर किया गया जिस पर बदमाश के पैर पर गोली लगी और वह घायल हो गया जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है विधिक कार्यवाही जारी है।