हरिद्वार। टप्पेमार के चक्कर में भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य अम्बूवाला गांव के पूर्व प्रधान एवं वर्तमान में उप ब्लॉक प्रमुख धमेंद्र प्रधान आ गए। बिना सोचे समझे वे उसके फेंके जाल में फंस गए और पल भर में साढ़े पांच लाख रूपये की नगदी गवां दी। अब ज्वालापुर कोतवाली पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
बृहस्पतिवार को बहादराबाद ब्लॉक के उप प्रमुख धर्मेंद्र प्रधान तहसील में रजिस्ट्री के लिए आ रहे थे। जैसे ही उन्होंने अपनी स्कार्पियों आर्य नगर चौक के पास कुमार कांटे के सामने लकड़ी की दुकानों के सामने खड़ी की, तो पीछे खड़ा एक युवक अचानक से कार के सामने पहुंचा और उसने स्वयं काला तेल बोनेट पर डाल दिया। साथ ही बोला कि तुम्हारी कार के इंजन से मोबिलेन तेल निकल रहा है। नई स्कार्पियों से मोबिलेन निकलने की सूचना दोनों चाचा भतीजे कार से नीचे उतरे और बोनट को खोलकर देखने लगे। खुले बोनट के सामने से कार का हिस्सा पीछे से नहीं दिख रहा था तो उसकी का फायदा उठाते हुए टप्पेमार युवक ने सीट पर रखे नोटों से भरे बैग को उठाकर ले गया। जैसे ही चाचा भतीजे बोनट बंदकर कार में बैठने के लिए पहुंचे तो नोटों का भरा बैग गायब देखकर हैरत में पड़ गए। उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद वहीं नजदीक में दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटैज देखी तो सामने आया कि एक युवक कार से बैग निकालकर लाल मंदिर की ओर जाते हुए दिख रहा है।
मामले की सूचना मिलते ही ज्वालापुर कोतवाली पुलिस टप्पेमार की तलाश में जुट गई।
धर्मेंद्र प्रधान बहुत ही सुलझे हुए नेता हैं। उनके इस प्रकार से टप्पेमार के झांसे में आ जाने और नोटों से भरे बैग को सीट पर रखे छोड़कर जाने से लोग हैरान है।
