ब्यूरो रिपोर्ट
सिटी ब्युटीफुल चंडीगढ़ में होली के दिन बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर एक तेज रफ्तार कार ने नाके पर दो पुलिस कर्मचारियों को रौंद दिया। जिससे उनकी मौत हो गई. हादसे में एक अन्य शख्स की भी जान चली गई है। आरोपी कार चालक नशे में धुत्त होकर कार चला रहा था, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी की कार 150 की स्पीड से आ रही थी। टक्कर इतनी भयावह थी कि सभी मृतकों के शरीरों के चिथड़े उड़ गए। पुलिस जांच कर रही है कि क्या जानबूझकर गाड़ी चढ़ाई गई है। सूत्रों ने बताया कि आरोपी नशे का आदि है। रात भी शराब पी रखी थी।
जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ के सेक्टर-31 के पास होली की अल सुबह 4 बजे नाके पर चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान चंडीगढ़ पुलिस के जवान गाड़ियों की जांच कर रहे थे और एक गाड़ी की तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान पीछे से आई एक स्विफ्ट कार ने पुलिस मुलाजिमों को उड़ाया दिया। मौके पर ही 2 पुलिस जवानों की मौत हो गई, जबकि राहगीर ने भी दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि कार की स्पीड करीब 125 से 150 के बीच थी। घटना के बाद मौके पर डीजीपी, एसएसपी समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंच थे और साथ ही सीएफएसएल और फोरेंसिक टीम ने भी मौके से सुबूत जुटाए हैं। उधर मृतक पुलिस जवानों की पहचान सिपाही सुखदर्शन और होमगार्ड राजेश के रूप में हुई है। हादसे में स्विफ्ट कार डैमेज हो गई। घटना के बाद आरोपी को एंबुलेंस में ले जाया गया था, लेकिन वह बीच रास्ते में ही उतरकर भागने की कोशिश में था।
घटना के बाद की वीडियो सामने आई है और कुछ तस्वीरें भी हैं, जो कि बेहद ही दर्दनाक हैं। यहां पर एक पुलिस जवान की टांग शरीर से अलग हो गई. वहीं, शव बुरी तरह से कुचले गए। घटना के बाद नेशनल हाईवे पर हड़कंप मच गया। फिलहाल, चंडीगढ़ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच कर रही है। आरोपी की पहचान के बारे में जानकारी नहीं मिली है।
नशे में था ड्राइवर
चंडीगढ़ पुलिस के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस जसविंदर सिंह ने बताया कि बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ है और पंजाब नंबर की गाड़ी ने टक्कर मारी है, जो कि बहुत ज्यादा तेज स्पीड में थी। हमारे जवान ड्यूटी पर तैनात होकर गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे। उसी समय पीछे से जोरदार टक्कर मारी गई और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी चंडीगढ़ में कार डीलर के पास काम करता है और उसकी पहचान गोविंद के नाम पर हुई है। वह हल्लोमाजरा का रहने वाला था। कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि कार चालक ने नशा किया हुआ था। आरोपी के साथ कार में बच्चे भी सवार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *