जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
सड़क हादसे लगातार हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश में दो दिन में हुए हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। एक हादसे में दिल्ली के अधिवक्ता एवं उनके पूरे परिवार की दर्दनाक मौत हो गई। तो यूपी के रायबरेली में मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की कार सामने से गलत दिशा में आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। भीषण हादसे में चार श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए।
पहला हादसा —
लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं। दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता का पूरा परिवार खत्म हो गया। इस हादसे में भी वजह सामने ये आई कि अधिवक्ता की कार डिवाइडर से टकराई। उसके बाद डिवाइडर को पार करती हुई दूसरी लाइन में जा पहुंची और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। यदि एक्सप्रेस-वे पर क्रैश बैरियर होता, तो उनकी कार दूसरी लेन में नहीं जाती और शायद अधिवक्ता का पूरा परिवार बच जाता।
आगरा के फतेहाबाद में लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह भीषण हादसा हुआ। दिल्ली के उत्तम नगर का रहेने वाले ओमप्रकाश आर्या दिल्ली हाईकोर्ट में अधिवक्ता थे। वे अपनी हुंडई कार से परिवार के साथ प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए गए हुए थे। स्नान के बाद वे पत्नी पूर्णिमा सिंह उम्र 34 वर्ष, 12 वर्षीय बेटी अहाना और चार वर्ष के बेटा विनायक के साथ वापस दिल्ली जा रहे थे। उनकी कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के 31 किमी पर पहुंची, तभी ये हादसा हो गया। बताया गया है कि कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई। इसके बाद कार दूसरी लाइन में चली गई और सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार पूरे परिवार की मौके पर ही मौत हो गई।
———————
दूसरा हादसा :
यूपी के रायबरेली में मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की कार सामने से गलत दिशा में आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। भीषण हादसे में चार श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। सभी को आनन-फानन जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। वहीं, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
लखनऊ के तेलीबाग निवासी आशीष त्रिवेदी, दिपेंद्र सिंह, माया, रजनी, शुभम, अनुज, ललिता, कविता, प्रभा देवी मंगलवार की सुबह अपनी कार से गंगा स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। इसी दौरान रायबरेली-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुंशीगंज स्थित एक रेस्टोरेंट के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे से अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े।
चार लोगों की मौत, पांच घायल
घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने किसी तरह सभी श्रद्धालुओं को कार से बाहर निकाला। आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने आशीष, दिपेंद्र, माया व रजनी को मृत घोषित कर दिया, जबकि शुभम, अनुज, ललिता, कविता व प्रभा देवी का उपचार किया जा रहा है।
ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष का कहना है कि हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि पांच अन्य घायल हैं। सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
