जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
पथरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने प्रत्येक वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित की है, जिन्हें जन—जन तक पहुंचाने के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ सक्रिय कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी होती है, जिसे सभी को बखूबी निभाना है। कार्यक्रम के दौरान ग्राम में स्वामी यतीश्वरानंद ने सड़क का उद्घाटन किया।
मंगलवार को भोगपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल उपलब्ध कराने का काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के खाते में सीधे पांच हजार रुपये की धनराशि प्रोत्साहन स्वरुप प्रदान की जा रही है। इससे जज्चा और बच्चा के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि अब प्रत्येक कार्यकर्ता को सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए मिशन—2024 को सफल बनाने के लिए काम करना है। उन्होंने कहा कि आज विरोधी पार्टियों के नेताओं को गरीबों का विकास खप—पच नहीं रहा है। देश के हर वर्ग का विकास करने का काम भाजपा की सरकार कर रही है, इस विकास की गति को सुचारू रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की केंद्र सरकार का गठन करना है।
इस अवसर पर जितेंद्र सैनी, ऋषिपाल कश्यप, महामंत्री ऋषिपाल, सतीश टांडा, मांगेराम, अंकित, दीपक सैनी आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *